यात्रियों को राहत, रेल किराए में स्पेशल चार्ज होगा बंद

Relief to passengers, special charge will be stopped in rail fares
यात्रियों को राहत, रेल किराए में स्पेशल चार्ज होगा बंद
वर्धा यात्रियों को राहत, रेल किराए में स्पेशल चार्ज होगा बंद

डिजिटल डेस्क, वर्धा। कोरोना के चलते पिछले डेढ़ साल से बंद वर्धा-अमरावती पैसेंजर बुधवार 17 नवंबर से फिर अपने निर्धारित समय पर पटरी पर दौड़ेंगी, लेकिन इस पैसेंजर का किराया वर्तमान में एक्सप्रेस ट्रेन के मुताबिक लिए जाने की जानकारी वर्धा रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने दी है। इसके साथ ही कोरोना नियंत्रण में रहने के कारण स्पेशल ट्रेन को कोरोना से पूर्व की तहर सामान्य कैटेगेरी में शामिल किया जा रहा है। जिसके चलते स्पेशल के लिए लगने वाला किराया भी सामान्य समय के अनुसार लगेगा। जिसके कारण यात्रियों को ट्रेन किराए में बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि, कोरोना के चलते सामान्य ट्रेन के नंबर के आगे शून्य का आंकड़ा लगाकर ट्रेन को स्पेशल ट्रेन का दर्जा दिया गया था। जिसके कारण यात्रियों को यात्रा के लिए अधिक किराया लग रहा था। उन सभी ट्रेनों के आगे से शून्य का आंकड़ा हटाकर पूर्ववत कर फिर से सामान्य कैटेगिरी में डाला जा रहा है और 21 नवंबर तक सभी ट्रेन को सामान्य कैटेगिरी में शामिल किया जाएगा। जिसके चलते कोरोना के समय में लगने वाला स्पेशल किराया को रद्द कर यात्रा किराया कोरोना से पूर्व की तरह लिया जाएगा। जिस कारण टिकट दाम में की गई वृद्धि में कमी होगी। रापनि की बस कर्मियों की हड़ताल शुरू रहने के कारण वर्तमान में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिसके कारण सौ किमी के दायरे के यात्रियों की 25 प्रतिशत डिमांड बढ़ जाने से टिकट काउंटर पर प्रतिदिन भीड़ दिखाई दे रही है, लेकिन बुधवार से पैसेंजर मेमू ट्रेन शुरू होने के कारण अमरावती की ओर जाने वाले यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी। 

यहां होंगे स्टॉपेज

बुधवार 17 नवंबर से शुरू वर्धा-अमरावती पैसेंजर ट्रेन के स्टॉपेज वर्धा से दहेगांव, कवठा, पुलगांव, तलनी, धामनगांव, दिपोरी, चांदुर रेल्वे, मालखेड़, टिमटाला और अमरावती होगा। यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 10 बजे वर्धा से प्रस्थान करेंगी और अमरावती से दोपहर 3.15 बजे वापसी के लिए अमरावती से रवाना होगी।

Created On :   17 Nov 2021 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story