- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- राहत भरी खबर: दिल्ली से लौटे परिवार...
राहत भरी खबर: दिल्ली से लौटे परिवार समेत 6 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिलेवासियों के लिए यह अच्छी खबर है। दिल्ली और अजमेर से लौटे दमुआ के एक परिवार समेत छह लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दमुआ के इस परिवार में दंपती समेत दो बच्चों व जुन्नारदेव की एक महिला के स्वाव सेंपल जांच के लिए मंगलवार को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। जिसको लेकर स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमला चिंतित था। बुधवार को रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। इसके अलावा छठवां सेंपल अस्पताल की स्टाफ नर्स के स्वाव सेंपल की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती पी गोगिया ने बताया कि दमुआ का एक परिवार मार्च माह में दिल्ली और अजमेर गया था। यहां से लौटे दंपती और दो बच्चों के एहतियात के तौर पर स्वाव सेंपल लिया गया था। इसी तरह जुन्नारदेव से आई बीमार महिला और नर्सिंग स्टाफ का सेंपल जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। बुधवार दोपहर सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
बांगलादेशी-मोहगांव के व्यापारी का आज भेजेंगे सेंपल-
सीएस डॉ.गोगिया ने बताया कि बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे सौंसर से बांगलादेशी नजीर हैदर और मोहगांव के व्यापारी का स्वाव सेंपल गुरुवार को लिया जाएगा। अन्य मरीजों के साथ इन दोनों का स्वाव सेंपल जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा।
किसनलाल की बहन-बहनोई का सेंपल 24 को भेजेंगे-
कोरोना पॉजिटिव मृतक किसनलाल की बहन और बहनोई भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोरोना पॉजिटिव शिलता और जितेन्द्र का 24 अप्रैल को स्वाव सेंपल लिया जाएगा। दोनों के सेंपल जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे जाएंगे।
Created On :   22 April 2020 11:02 PM IST