रेमडेसिविर: सौंपी 17 हजार इंजेक्शन की पहली खेप

Remadecivir: handed over the first batch of 17 thousand injections
रेमडेसिविर: सौंपी 17 हजार इंजेक्शन की पहली खेप
रेमडेसिविर: सौंपी 17 हजार इंजेक्शन की पहली खेप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्धा की  जेनेटिक लाइफ साइसंेस कंपनी में रेमडेसिविर के 1 लाख इंजेक्शन तैयार हैं। उनमें से गुरुवार को 17 हजार इंजेक्शन का पहला स्टाक स्टाकिस्ट को दिया गया। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी की वर्चुअल उपस्थिति में ये इंजेक्शन स्टाकिस्ट को दिए गए हैं। गडकरी ने इंजेक्शन उत्पादन की जानकारी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को फोन पर दी है। इन इंजेक्शन का वितरण जिलाधिकारी के माध्यम से नागपुर व महाराष्ट्र में होगा। गडकरी ने जरूरत के आधार पर राज्य में इंजेक्शन वितरण का अनुरोध किया है। नागपुर व राज्य के बाद देश भर में वर्धा से ये इंजेक्शन पहुंचाए जाएंगे। गडकरी के प्रयासों से वर्धा में रेेमडेसिविर इंजेक्शन के उत्पादन के लिए अनुमति मिली है। 5 मई से उत्पादन शुरू हुआ है।
 

Created On :   14 May 2021 10:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story