चर्च में संदेश और प्रार्थना में उमड़े लोग

Remembrance of Jesus Christ - People gathered in church for message and prayer
चर्च में संदेश और प्रार्थना में उमड़े लोग
ईसा मसीह की याद चर्च में संदेश और प्रार्थना में उमड़े लोग

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। छावनी परिषद स्थित इम्माकुलेट कंसेप्शन चर्च व खापरखेड़ा टी प्वाइंट स्थित चर्च सहित शहर के नया गोदाम स्थित मेथॉडिस्ट में शनिवार की सुबह क्रिसमस का पर्व उत्साह, उमंग व श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह तीनों ही चर्च के फादर ने ईसा मसीह के जीवनी पर उपदेश दिया। पश्चात प्रार्थना की गई। प्रभु यीशू के संदेश में प्रेम, दया से ही मन में शांति मिलती है। छावनी परिषद माल रोड स्थित ब्रिटिश शासनकाल में सन् 1821 में बने चर्च को आकर्षक रोशनाई, तोरन पताकाओं व गृभग्रह को विभिन्न प्रजातियों के पुष्पों से आकर्षक झांकियां बनाई गई। तीनाें ही चर्च के फादरों ने कोरोना संक्रमण से मानव समाज को निजात दिलाने की प्रार्थना भी की। 

उसी प्रकार शहर के लाला ओली लोईया लॉन स्थित नवकार पब्लिक स्कूल और किड्स कैसल किंडरगार्टन में शुक्रवार को स्कूल प्रिंसिपल मधु लोढा तथा डायरेक्टर मनीष लोढा की उपस्थित में क्रिसमय पर विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने संेटा क्लॉज की वेशभूषा धारण की। बच्चों को सेंटा क्लॉज ने गिफ्ट और चॉकलेट भी बांटे। सफलतार्थ स्कूल के डायरेक्टर, प्रिंसिपल तथा शिक्षिकाओं ने प्रयास किया। 

प्रभु ईसा मसीह शांति व प्रेम के प्रतीक : सिस्टर ग्रेस

प्रभु ईसा मसीह ने समाज को अनेक अनमोल संदेश दिए। प्रभु ईसा मसीह सुख, शांति, प्रेम व दया के प्रतीक है। यह विचार सिस्टर विमल ग्रेस ने व्यक्त किए। प्रभु ईसा मसीह का जन्मोत्सव माउंट कार्मेल के गिरजाघर में मनाया गया। प्रभु ईसा मसीह की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर गिरजाघर को आकर्षक रोशनाई से सजाया गया। गौशाला में प्रभु ईसा मसीह के जन्म की झांकी बनाई गई, जो आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। 
 

Created On :   26 Dec 2021 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story