फर्जी रेल कर्मी बनकर व्यापारी को लगाया चूना -थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट 

Reported to be lime-laced to the businessman by being a fake railway worker
फर्जी रेल कर्मी बनकर व्यापारी को लगाया चूना -थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट 
फर्जी रेल कर्मी बनकर व्यापारी को लगाया चूना -थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी के साथ ठगी किए जाने की रिपोर्ट पर पनागर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ठगी का शिकार हुए व्यापारी ने बताया कि जालसाज ने खुद को रेलकर्मी बताते हुए खाली डिब्बों का कारोबार करने का झाँसा देकर उसके साथ ठगी की है। व्यापारी की रिपोर्ट पर पनागर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 
रेलवे में पीडीआई विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत
  सूत्रों के अनुसार पनागर क्षेत्र स्थित जयप्रकाश वार्ड निवासी सजल उर्फ  रेशू सिंघई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पनागर मेन रोड पर उसकी दुकान है और वे  खाली डिब्बे बेचने-खरीदने का कारोबार करते हैं। 29 अक्टूबर 2019 को उनकी दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति  आया और खुद का परिचय देते हुए अपना नाम रंजीत सिंह बताया, उसने कहा कि वह रेलवे में पीडीआई विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है और अगले साल रिटायरमेंट होने वाला है। उसने व्यापारी को झाँसा देते हुए कहा कि वह उसे रेलवे के खाली डिब्बे दिला सकता है। उसके बाद जालसाज व्यापारी को लेकर डीआरएम ऑफिस गया। वहाँ पर उसने व्यापारी से दस हजार रुपये लिए और कहा कि अभी आता है। काफी देर तक वह ऑफिस के बाहर नहीं निकला तो व्यापारी को शंका हुई और उसने अंदर जाकर रंजीत के संबंध में पतासाजी की तब अपने साथ हुई ठगी का उसे पता चला। व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस जाँच में जुटी है। 
 

Created On :   20 Jan 2020 8:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story