सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर प्ररकण दर्ज

Reporting on rumors spread on social media
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर प्ररकण दर्ज
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर प्ररकण दर्ज


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस को लेकर हर कहीं दहशत का माहौल है। इस सबके बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर झूठी जानकारियां पोस्ट कर अफवाह फैला रहे है। वहीं कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह घर से बाहर निकल रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। शनिवार को कोतवाली, देहात और लावाघोघरी पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
कोतवाली पुलिस ने मोहन नगर में किराना दुकान संचालक अमर कुमार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उक्त युवक लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान संचालित कर रहा था। इसी तरह देहात पुलिस ने ढिमरीढाना की एक युवती की संदिग्ध मौत की अफवाह फैलाने वाले एक अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लावाघोघरी पुलिस ने बेवजह घर से बाहर घूम रहे रजोलामाल निवासी देवराव सूर्यवंशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। तीनों मामलों में पुलिस ने धारा 269, 188 समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंंजीबद्ध किया है।
बेवजह घूमने वालों के 327 वाहन जब्त-
लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जब्त किए है। पुलिस टीम अभी तक 327 वाहन जब्त कर चुकी है। वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 15 लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए है।

Created On :   5 April 2020 5:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story