मार्केटप्लेस एंड कार्ट्स कॉन्क्लेव में जुटे दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रतिनिधि

- ई-कॉमर्स के नए खिलाड़ी और उभरते कारोबारी जुटे
- कॉन्क्लेव में ऑनलाइन कारोबार में टेक्नोलॉजी की बढ़ती भूमिका पर चर्चा
- मार्केटप्लेस एंड कार्ट्स कॉन्क्लेव का आयोजन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. आधुनिक तकनीक के उपयोग द्वारा ऑनलाइन कारोबार को सशक्त बनाने और विकास की रणनीतियों पर चर्चा के लिए देश की नामी-गिरामी ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रतिनिधि एक मंच पर जुटे।
यूनीकॉमर्स द्वारा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित ‘मार्केटप्लेस एंड कार्ट्स कॉन्क्लेव’ में फैब इंडिया, बांबे शेविंग, जियो मार्ट, फ्लिपकार्ट, लॉजिकईआरपी, शॉपीफाय, स्निच, शिपरॉकेट, नेटकोर जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इस विषय पर अपने-अपने विचार रखे।
इस सम्मेलन में ई-कॉमर्स के नए खिलाड़ियों और उभरते कारोबारियों को अपनी महत्वाकांक्षाओं को प्रस्तुत करने का मौका मिला। चर्चा की शुरूआत होनासा कंज्यूमर के वरूण अलघ और यूनीकॉमर्स के सीईओ कपिल मखीजा ने की। मंच के माध्यम से उन्होंने जाना कि किस तरह तेजी से विकसित होते ई-कॉमर्स इकोसिस्टम में वे आधुनिक तकनीक को अपनाकर अपने संचालन को सुगम और बेहतर बना सकते हैं।
इस चर्चा में उत्पादों के लॉन्च से लेकर मार्केटप्लेस के संचालन के प्रबंधन, सही डी2सी रणनीति, खरीददारी के अनुभव को सुगम बनाने के लिए ओमनीचैनल के अडॉप्शन तक हर पहलू को शामिल किया गया। कपिल मखीजा ने कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन अपने आप में शानदार अनुभव था। उभरते उद्यमियों की एनर्जी सही मायनों में प्रेरणादायी है। यह दर्शाती है कि भारत का ई-कॉमर्स इकोसिस्टम आने वाले सालों में तेजी से विकसित होगा।
Created On :   17 Feb 2023 7:00 PM IST