- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- हेलीकाप्टर से रेस्क्यू 24 घंटे बाद...
हेलीकाप्टर से रेस्क्यू 24 घंटे बाद नदी के बहाव से बाहर निकाला गया मछुआरा मधु व उसका कुत्ता

डिजिटल डेस्क चौैरई/छिंदवाड़ा। पेंच नदी के बेलखेड़ा घाट में फंसे मछुआरे मधु केवट को आखिरकार बाहर निकाल लिया गया। नदी के तेज बहाव में मधु को 24 घंटे तक जिंदगी और मौत से सामना करना पडा। शनिवार सुबह आए हेलीकाप्टर के साथ एनडीआरएफ की टीम ने युवक को उसके कुत्ते सहित बाहर निकाला।
गौरतलब है कि बेलखेड़ा में रहने वाला मधु कहार शुक्रवार को अपने साथियों के साथ मछली पकडऩे के लिए पेंच नदी में गया था। नदी में घोघरा जलप्रपात के पास टापू में पानी बढऩे से वह यहीं पर फंस गया। शुक्रवार को प्रशासन की टीम युवक को बचाने के लिए प्रयास करती रही, लेकिन नदी में पानी अधिक होने और बारिश के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया। शनिवार को सुबह 5 बजे से एसडीएम सीपी पटेल सहित तहसीलदार रायसिंह कुशराम, एसडीओपी खुमान सिंह धु्रव और टीआई शशि विश्वकर्मा, पटवारी शालिनी विश्वकर्मा और प्रशासन का अमला मौके पर जा डटा। सुबह पहले प्रशासन को युवक को ढूंढने में परेशानियां आई। चार घंटे के बाद युवक की ओर से सिग्नल मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम और हेलीकाप्टर पहुंचा। हेलीकाप्टर से रस्सी की मदद से यह जवान मधु के पास पहुंचा। उन्होंने रस्सी में पहले मधु और बाद में उसके कुत्ते को बांधकर हेलीकाप्टर तक पहुंचाया। लगभग आधा घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद मधु और उसके कुत्ते को सही सलामत इमलीखेड़ा हवाई पट्टी में उतारा गया। यहां से जिला अस्पताल में उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। इस दौरान प्रशासनिक अमला पूरे समय मुस्तैदी से तैनात रहा।
इधर सिरस में फंसे किसान ने हेलीकाप्टर में आने से किया मना
इधर चांद के सिरस गांव में पेंच नदी किनारे अपने खेत में फंसे किसान ईश्वर सिंह रघुवंशी के लिए भी प्रशासन ने रेस्क्यू चलाया। बताया जाता है कि नदी के बीच में उनका खेत है जहां पर वे शुक्रवार को गए थे। लेकिन इस बीच पेंच नदी में पानी बढऩे से उनका खेत टापू बन गया। शनिवार को सूचना मिलने के बाद एसडीएम सीपी पटेल, एसडीओपी खुमान सिंह धु्रव और तहसीलदार सुनैना ब्रम्हे यहां पर पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम भी हेलीकाप्टर से पहुंची। टापू बन गए उनके खेत में 20 मिनट की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ टीम ने किसान को ढंूढ निकाला। लेकिन इस दौरान किसान ईश्वर सिंह चौधरी ने हेलीकाप्टर में आने से मना कर दिया। 52 साल के किसान के मना करने पर प्रशासन ने उन्हें लाख समझाया। लेकिन इसके बाद भी उनके नहीं मानने पर प्रशासन की अनुमति लेकर हेलीकाप्टर खाली हाथ वापस लौट आया। बताया जाता हैं कि जिस जगह पर किसान फंसा हुआ है। वहां पर आने वाले दो दिन में जलस्तर कम होने की संभावना नजर नहीं आ रही है।
Created On :   29 Aug 2020 7:59 PM IST