- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 40 घंटे चला रेस्क्यू, दो किलोमीटर...
40 घंटे चला रेस्क्यू, दो किलोमीटर दूर मिला कोटवार का शव

-लोधीखेड़ा के छिंदेेवानी में उफनाते नाले में बहा था कोटवार
डिजिटल डेस्क सौंसर/छिंदवाड़ा। तेज बारिश के साथ उफान पर आए लोधीखेड़ा के ग्राम छिंदेवानी स्थित नाले को पार करते वक्त कोटवार गजानन गजभिए पानी के तेज बहाव के साथ बह गया था। लगभग चालीस घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर शव झाडिय़ों के बीच फंसा मिला। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।
लोधीखेड़ा टीआई भूपेन्द्र गुलबांके ने बताया कि छिंदेवानी का कोटवार गजानन गजभिए गुरुवार को नाले को पार करने का प्रयास करते वक्त पानी में बह गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद से गजानन की तलाश की जा रही थी। नाले का पानी जाम नदी में जाकर मिलता है। शुक्रवार को रेस्क्यू टीम जाम नदी तक गजानन की तलाश कर चुकी थी, लेकिन गजानन नहीं मिल पाया था। शनिवार सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया था। तलाश के दौरान घटनास्थल से लगभग दो किमी दूर गजानन का शव झाडिय़ों के बीच फंसा मिला। नाले में पानी का तेज बहाव होने की वजह से रेस्क्यू में काफी परेशानी हुई। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Created On :   24 July 2021 10:32 PM IST