पानी में फंसे युवक का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू

Rescue of a trapped youth with the help of helicopter
पानी में फंसे युवक का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू
पानी में फंसे युवक का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 2 दिन से चली लगातार बारिश का असर नागपुर के साथ ही मध्यप्रदेश के कुछ हिस्से पर भी देखने को मिला। बारिश के कारण मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बेलखेड़ा में एक व्यक्ति (मधु कहार) व श्वान बाढ़ के कारण टापूनुमा स्थान पर फंस गए थे। जानकारी मिलने पर भारतीय वायु सेना के सोनेगांव स्टेशन के एमआई-17 हेलिकॉप्टर और गरुड़ कमांडो की टीम ने बचाव कार्य कर दोनों को सुरक्षित निकाल लिया।

भारतीय सेना भी उतरी

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पानी भरने की शिकायत आई है। भारतीय वायुसेना भी मदद के लिए तैयार है।  सोनेगांव वायुसेना स्टेशन के हेलिकॉप्टर भी जरूरत पड़ने पर बचाव कार्य में लग सकते हैं। 

एनडीआरएफ मैदान में

मौदा तहसील के 9 गांव बारिश से बाधित हुए हैं। करीब 2 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसी प्रकार कामठी तहसील के 8 गांव, पारशिवनी तहसील के 6 गांव और कुही तहसील के 2 गांव बारिश के कारण  बाधित हुए हैं। राज्य आपत्ति निवारण दल (एसडीआरएफ) अौर राष्ट्रीय आपत्ति प्रतिसाद दल (एनडीआरएफ) अपनी सेवाएं दे रहा है।  

सुबह खिली धूप, दिन में बादल, देर रात बारिश

रविवार सुबह 10 बजे के बाद धूप खिल उठी। जिसके बाद लोगों को बरसात की नमीं से राहत मिली। इससे पहले दो दिन से लगातार चल रही बारिश शनिवार को दिन में तो थम गई, लेकिन देर रात फिर बारिश शुरू हुई। बारिश की वजह से मौसम में ठंडक घुली हुई है। दिन के तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़त दर्ज की गई। रात का तापमान स्थिर बना हुआ है। शुक्रवार को हुई बारिश शनिवार को 60 मिलीमीटर दर्ज की गई।

अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से अगले 3 दिन तक नागपुर जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।

 

Created On :   30 Aug 2020 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story