नहर मे गिरा बाघ, 3 घंटे की मश्क्कत के बाद बचाव दल को मिली सफलता

Rescue team had done hard work to save tigers life fell in canal
नहर मे गिरा बाघ, 3 घंटे की मश्क्कत के बाद बचाव दल को मिली सफलता
नहर मे गिरा बाघ, 3 घंटे की मश्क्कत के बाद बचाव दल को मिली सफलता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भंडारा के पवनी की गोसे नहर मे जयचंद नामक बाघ गिर गया। जिसे नहर से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बाघ नहर से निकलने की कोशिश कर रहा था। लेकिन वो बाहर नहीं आ सका। तभी दोपहर एक बजे के करीब जब वहां से गुजर रहे लोगों ने बाघ को पानी से बाहर निकलने की जद्दोजहद करते देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत वन विभोग को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया। विभाग ने रेस्क्यू टीम तैयार कर दल के सदस्यों को मौके पर भेजा। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। 

नगर में उतरी रेस्क्यू टीम, बाघ को बचाया

रेस्क्यू टीम ने बाघ को बचाने के लिए बांस की सीढ़ी तैयार की। जिसकी मदद से बाघ को बचाने में सफलता भी मिली। टीम ने मुस्तैदी से बांस जोड़कर सीढ़ी बनाने का काम शुरु कर दिया था। हालांकि ये काम इतना आसान नहीं था। नहर में पानी काफी ज्यादा था। सबसे पहले बांध प्रबंधन को सूचना दी गई। जिसके बाद नहर का पानी कुछ घंटों के लिए रोका गया। जैसे ही नहर से पानी कम होना शुरु हुआ। टीम ने बांस की सीढ़ियों की मदद से बाघ को नहर के दूसरी ओर पहुंचने में मदद की। 

तीन घंटे तक चला रेस्क्यू अॉपरेशन 

नहर की एक तरफ शहरी इलाका है, तो दूसरी तरफ का हिस्सा जंगल से लगता है। नहर उमरेड पवनी कह्रांडला व्याघ्र प्रकल्प से होकर गुजरती है। माना जा रहा है कि बाघ पानी पीने आया होगा। जिस कारण फिसलकर नहर में जा गिरा। लगभग तीन घंटे तक रेस्क्यू अॉपरेशन चला। टीम में 22 लोग शामिल थे। जिनमें ज्यादातर वन विभाग के कर्मचारी शामिल थे। रेस्क्यु अॉपरेशन शाम 4 बजे तक चला। सीढ़ियों की मदद से बाघ को सहारा दिया गया। जिससे वो नहर से बाहर निकलकर जंगल की ओर चला गया। 

Created On :   10 Jan 2018 5:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story