नॉन क्लीनिकल डॉक्टरों में नाराजगी - कोरोना आईसीयू में लगाई ड्यूटी

Resentment among non-clinical doctors - duty imposed in Corona ICU
नॉन क्लीनिकल डॉक्टरों में नाराजगी - कोरोना आईसीयू में लगाई ड्यूटी
नॉन क्लीनिकल डॉक्टरों में नाराजगी - कोरोना आईसीयू में लगाई ड्यूटी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना संदिग्धों को भर्ती करने अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में अलग से व्यवस्था बनाई गई है। सर्दी-खांसी और बुखार पीडि़त मरीजों को यहां भर्ती कर स्वाव सेंपल लिए जाते है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीज को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाता है। अस्पताल के आईसीयू में एक मई से मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। इन डॉक्टरों में मेडिकल के नॉन क्लीनिकल चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इससे चिकित्सकों में नाराजगी बनी है। वहीं इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि सभी एमबीबीएस चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है।
बताया जा रहा है कि पिछले एक माह से डॉ.मनन गोगिया, डॉ.हेमंत, डॉ. भूपेश और डॉ.प्रियेश सर्जिकल आईसीयू में ड्यूटी कर रहे थे। अब एक मई से सिम्स के अन्य डॉक्टरों को भी जवाबदारी सौंपी गई है। चार सदस्यीय टीम ने सिम्स के चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई है। इनमें नॉन क्लीनिकल चिकित्सकों भी शामिल है। सिम्स के चिकित्सकों का विरोध है कि जिला अस्पताल और सिम्स के 88 चिकित्सक होने के बाद भी उनकी ड्यूटी आईसीयू में लगाई जा रही है। हालांकि, विरोध के बीच शुक्रवार से चिकित्सकों ने आईसीयू में अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है।
 

Created On :   2 May 2020 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story