मोरडोंगरी जलाशय से पानी लेने का पांच गांव के लोग कर रहे विरोध

Residents of five villagers are opposing to take the water of Mordongari reservoir
मोरडोंगरी जलाशय से पानी लेने का पांच गांव के लोग कर रहे विरोध
मोरडोंगरी जलाशय से पानी लेने का पांच गांव के लोग कर रहे विरोध

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। गर्मी के दिनों में पांढुर्ना शहर में पनपने वाले भीषण पेयजल संकट को देखते हुए जिला प्रशासन ने पांढुर्ना शहरवासियों के लिए आसपास के चार जलाशयों का पानी रिजर्व रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिला प्रशासन के निर्णय के अनुसार दो महीने पहले ही मोही एवं मांडवी जलाशय का पानी पांढुर्ना शहर की जलापूर्ति व्यवस्था के लिए रिजर्व कर दिया गया है। इसके बाद मोरडोंगरी और भाजीपानी जलाशय में मौजूद पानी भी रिजर्व रखने के निर्देश जारी हुए हैं। इस आदेश के तारतम्य में इन जलाशयों से पानी पांढुर्ना तक लाने के लिए स्थानीय नगर पालिका ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराई
मोरडोंगरी जलाशय से पानी लाने को लेकर नपा का अमला सर्वे कर रहा है। ऐसे में इस जलाशय से पानी लाने को लेकर विरोध सामने आने लगा है। ग्राम मोरडोंगरी और जलाशय पर आश्रित अन्य गांवों के लोगों ने इस व्यवस्था को लेकर एसडीएम कार्यालय में आपत्ति दर्ज की है। मोरडोंगरी पंचायत की सरपंच शालू सुधाकर बागड़े, उपसरपंच लखन पराडकर सहित वरिष्ठ भीमराव देशमुख, दिवाकर देशमुख, शांताराम धारपुरे, जीवन देशमुख, हेमराज पराडकर, मधुकर पराडकर आदि लोगों ने बताया कि मोरडोंगरी जलाशय से मोरडोंगरी सहित सिवनी, पारडी, मालेगांव, दारीमेटा की पेयजल व्यवस्था आश्रित है। बीते तीन सालों से बारिश का स्तर ठीक नहीं रहने से मोरडोंगरी जलाशय के अलावा आसपास के पेयजल स्त्रोतों में जलभराव क्षमता अनुरूप नहीं हुआ है। ऐसे में संकट की स्थिति में मोरडोंगरी जलाशय में मौजूद पानी से ही आपूर्ति कर गांवों में पेयजल व्यवस्था बनाई जाएगी।

पांढुर्ना शहर में जलाशय का पानी जाने से पांच गांवों के लोगों के सामने जलसंकट की स्थिति पनपेगी। जिसको देखते हुए मोरडोंगरी जलाशय का पानी इन पांच गांवों के लिए सुरक्षित रखा जाए और पांढुर्ना शहर की आपूर्ति के लिए अन्य जलाशयों से पानी लिया जाए।

पाइप लाइन के लिए नपा ने किया प्रारंभिक सर्वे
नगर पालिका ने मोरडोंगरी जलाशय से पानी लाने को लेकर प्रारंभिक सर्वे किया है। सीएमओ आरके ईवनाती ने बताया कि जलसंकट की स्थिति में मोही, मांडवी, मोरडोंगरी और भाजीपानी जलाशय से जलापूर्ति को लेकर आदेश मिले हैं। जिसको लेकर पाइप लाइन या परिवहन से पानी लाने को लेकर व्यवस्था पर काम कर रहे हैं। जिसको लेकर जलाशयों से पानी लाने प्रारंभिक सर्वे किया जा रहा है। फिलहाल अभी पानी लेने की कोई तैयारी नही है, बस सर्वे कर कार्ययोजना बना रहे हैं।

 

Created On :   20 Jan 2019 6:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story