आशीष देशमुख को कांग्रेस से हटाने का प्रस्ताव पारित नहीं हुआ

Resolution to remove Ashish Deshmukh from Congress was not passed
आशीष देशमुख को कांग्रेस से हटाने का प्रस्ताव पारित नहीं हुआ
कांग्रेस आशीष देशमुख को कांग्रेस से हटाने का प्रस्ताव पारित नहीं हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की आघाड़ी सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री सुनील केदार और कांग्रेस नेता आशीष देशमुख के बीच सियासी घमासान जारी है। इस बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और महाराष्ट्र के सह प्रभारी आशीष दुआ ने कहा है कि नागपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आशीष देशमुख को पार्टी से बाहर करने को लेकर कोई प्रस्ताव पास नहीं किया है। उन्होने बताया कि इस संबंध में जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष राजेन्द्र मूलक से उनकी बातचीत हुई है। दरअसल आशीष देशमुख ने अपनी ही पार्टी के मंत्री सुनील केदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होने केदार को भ्रष्टाचार के आरोप में मंत्रिमंडल से हटाने की मांग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है। फिर खबर आई कि जिला ग्रामीण कांग्रेस ने आशीष देखमुख की इस मांग को पार्टी विरोधी मानते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित करने संबंधी प्रस्ताव पारित कर दिया है।

इस संबंध में जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेन्द्र मूलक ने प्रभारी सचिव आशीष दुआ को स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है। सूत्र बताते हैं कि सुनील केदार और आशीष देशमुख के बीच जारी सियासी संग्राम को दिल्ली ज्यादा अहमियत देने के मूड में नहीं है। पार्टी इसे स्थानीय स्तर पर दो नेताओं के बीच का विवाद मान रही है। पार्टी के एक नेता ने बताया कि दोनों नेता विधानसभा सीट को लेकर एक दूसरे से उलझे हुए हैं। 

Created On :   22 Sept 2021 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story