जनसहयोग से टीबी को मात देने का संकल्प, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त का आह्वान

Resolve to beat TB with public cooperation
जनसहयोग से टीबी को मात देने का संकल्प, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त का आह्वान
नागपुर जनसहयोग से टीबी को मात देने का संकल्प, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त का आह्वान

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कोरोनाकाल में नागपुर वासियों ने एक-दूसरे का साथ दिया। देश के विविध हिस्सों से घर की ओर निकले लोगों की ओर नागरिकों ने मदद का हाथ बढ़ाया। जनसहयोग से बेहतर काम करने का नागपुर की जनता ने देशवासियों को संदेश दिया। उसी तर्ज पर जनसहयोग से टीबी को मात देने का संकल्प लेने का मनपा आयुक्त राम जोशी ने आह्वान किया है। टीबी मरीजों को पोषक आहार के वितरण कार्यक्रम में वे संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रीय टीबी दूरीकरण कार्यक्रम अंतर्गत साल 2025 तक भारत टीबी रोग मुक्त करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है। उसे पूरा करने के लिए टीबी मरीजों को आवश्यक पोषक आहार उपलब्ध कराने का नागरिकों व सामाजिक संस्थाओं से पालकत्व स्वीकृत करने का आह्वान किया गया है। स्व. प्रभाकरराव दटके स्मृति सेवा प्रतिष्ठान ने 61 टीबी मरीजों के पालकत्व की जिम्मेदारी ली है। उन्हें महल स्थित स्व. प्रभाकरराव दटके स्मृति अस्पताल में अनाज, फूड पैकेट, अंडे, मिल्क पावडर, प्रोटीन पावडर युक्त पोषक आहार किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार, शहर क्षयरोग अधिकारी डॉ. शिल्पा जिचकार, डॉ. सीमा गडू, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय तिवारी, संस्थाध्यक्ष डॉ. सुभाष राऊत, सचिव उमेश वारजूरकर, हरीश महाजन, कार्याध्यक्ष िववेक धाक्रस आदि उपस्थित थे।

दटके संस्था ने ली 61 मरीजों की जिम्मेदारी : टीबी रोग मुक्त अभियान के तहत जनभागीदार अभियान अंतर्गत शनिवार स्व. प्रभाकरराव दटके स्मूर्ति सेवा संस्था की ओर से 61 टीबी रोगियों की जिम्मेदारी ली गई। संस्था द्वारा रोगियों को पोषक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में उन्हें पोषक आहार किट व दिवाली के निमित्त अल्पाहार वितरित किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुभाष राऊत ने बताया कि इन रोगियों को अगले 6 महीने तक निरंतर पोषक किट उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों समेत राशिद काजी व अन्य उपस्थित थे।
 

Created On :   23 Oct 2022 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story