- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एक साल से चल रही थी शादी की बात,...
एक साल से चल रही थी शादी की बात, जवाब नहीं मिला तो युवती को किया किडनैप
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक शख्स युवती से शादी करना चाहता था, इसके लिए उसने रिश्ता भी भेजा, लेकिन जब काफी समय बाद भी युवती का कोई जवाब नहीं आया, तो उसे किडनैप कर लिया गया। युवती के अपहरण मामलें में रविवार को उस वक्त अजीब मोड़ आ गया, जब आरोपियों के साथ अपहृत युवती नंदनवन थाने पहुंच गई। जहां से पुलिस ने युवती को सकुशल परिजन के सुपुर्द किया, जबकी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
25 वर्षीय युवती नंदनवन थाना क्षेत्र की निवासी है। जो किसी दवा दुकान में काम करती है। तय समय पर युवती के घर नहीं पहुंचने से परिजन ने रिश्तेदार और परिचितों को फोन किया, साथ ही उसकी खोजबीन शुरु कर दी, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परेशान परिजन ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज करा दिया। मोहोम्मद इमरान और उसके एक दोस्त पर युवती के अपहरण का संदेह जताया गया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
मामले के मुताबिक शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब युवती डयूटी पर जाने के लिए घर से निकली थी, तो बीच रास्ते में कार से इमरान ने उसे बंधक बना लिया। घटना के बाद से युवती का मोबाइल बंद था। जिससे परिजन को किसी अनहोनी की आशका सता रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने युवती की खोजबीन शुरु की।
रविवार को युवती के साथ आरोपी थाने पहुंचे। सहायक निरीक्षक जायभाये के मुताबिक युवती और आरोपी इमरान की शादी के लिए दोनों के परिजन करीब एक साल से बात कर रहे थे, लेकिन किसी कारण से शादी पक्की नहीं हो पा रही थी। फिर भी युवती और इमरान के बीच फोन पर बातचीत का सिलसिला जारी था। पुलिस के मुताबिक जानकारी मिली थी कि युवती रिश्तेदार के घर थी। मामले की भनक लगते ही वह आरोपियों के साथ थाने आ गई। मामले की जांच जारी है।
Created On :   29 Sept 2019 6:34 PM IST