इन जांबाज अफ्सरों के कांधों पर है नागपुर की सेहत और सुरक्षा का जिम्मा

Responsibility of health and safety of Nagpurians on the shoulders of brave officers
इन जांबाज अफ्सरों के कांधों पर है नागपुर की सेहत और सुरक्षा का जिम्मा
इन जांबाज अफ्सरों के कांधों पर है नागपुर की सेहत और सुरक्षा का जिम्मा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी की जांबाज पुलिस नागपुरियन्स के अलावा अपने परिवार का भी ध्यान रख रही है, हालांकि यह सब इतना आसान भी नहीं है। पुलिस वाले थैंक्लैस जॉब करते हैं, उनपर जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है, उनका काम कानून का पालन कराने और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने तक सीमित नहीं होता, बल्कि लोगों की सुरक्षा से जुड़ी अहम जिम्मेदारी भी इन मजबूत कांधों पर ही होती है। पूरी दुनिया जहां कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, वहीं खाकी के नायक अपना घर द्वार छोड़ फील्ड पर जुटे हैं, वो भी इस उम्मींद लिए कि जल्द ही कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग हम जीत जाएंगे और जिन्दगी फिर सामान्य होकर पटरी पर दोड़ने लगेगी। यह जांबाज ऑफिसर जहां लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं, वहीं इन दिनों किसी फौजी से कम नहीं है। फर्ज के अलावा घर की बड़ी जिम्मेदारियां भी हैं, जिन्हें निभाना आसान नहीं। 

Created On :   9 April 2020 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story