- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जिस अधिकारी की शिकायत उसी पर जांच...
जिस अधिकारी की शिकायत उसी पर जांच की जिम्मेदारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. केंद्रीय वस्तु व सेवा कर (सीजीएसटी) के मुख्य आयुक्त अशोक की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंची है। आरोप है कि मुख्य आयुक्त जब से नागपुर में ज्वाइन हुए, तब से सेमिनरी हिल्स स्थित सीजीएसटी के गेस्ट हाउस में रह रहे हैं। प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि सीजीएसटी नागपुर जोन के मुख्य आयुक्त अशोक बंगलुरु से तबादला होकर 16 अगस्त 2021 को नागपुर में ज्वाइन हुए। तब से वे सेमिनरी हिल्स स्थित सीजीएसटी के गेस्ट हाउस में ही रहते हैं और वहीं खाना खाते हैं। नागपुर में ज्वाइन होने के पहले भी मुख्य आयुक्त का ऐसा ही व्यवहार रहने का आरोप है। जानकारी है कि एयर ट्रैवल व वीकेंड ट्रिप का खर्च उनका एक चहेता अधिकारी संभालता है। गंभीर आरोप यह भी है कि मुख्य आयुक्त की नीति स्मगलिंग को बढ़ावा देने की रही है। प्रतिबंधित वस्तुएं नागपुर से बाहर जाती हैं और इसके बदले मंे चहेता अधिकारी कलेक्शन करता है। शिकायत-पत्र में शिकायतकर्ता ने लिखा कि मुख्य आयुक्त के अधीन काम करने से खुद का नाम जाहिर नहीं कर सकता, लेकिन दावा है कि मुख्य आयुक्त पर लगाए गए आरोप पूरी तरह सबूत व तथ्यों पर आधारित हैं। मुख्य आयुक्त पर कार्रवाई करने की गुजारिश प्रधानमंत्री से करते हुए याद दिलाया कि ऐेसे मामलों में सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की रही है।
प्रधानमंत्री तक पहुंचे शिकायत-पत्र में कस्टम्स के जिस अतिरिक्त आयुक्त को मुख्य आयुक्त का चहेता अधिकारी बताया गया है, वह हाल ही में घूसखोरी के मामले में सीबीआई के हत्थे चढ़ा था। सीबीआई रिमांड के बाद विशेष कोर्ट ने न्यायिक हिरासत के तहत उसे जेल भेज दिया था। इस चहेते अधिकारी के कार्यालय से सीबीआई को लाखों रुपए की नकदी भी मिली थी।
पीएमआे से सीजीएसटी पहुंची शिकायत
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमआे) से यह शिकायत जांच के लिए मुख्य आयुक्तालय सीजीएसटी नागपुर जोन पहुंची। कस्टम्स व सीजीएसटी नागपुर जोन के सबसे वरिष्ठ अधिकारी पर आरोप लगे हैं। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारी की जांच उनके मातहत काम करने वाला कौनसा अधिकारी करेगा। मुख्य आयुक्त पर लगे आरोपों की प्रॉपर जांच उनसे वरिष्ठ अधिकारी ही कर सकता है।
कोशिश के बाद भी नहीं मिला प्रतिसाद
सीजीएसटी के मुख्य आयुक्त अशोक का पक्ष जानने के लिए कई बार संपर्क किया, लेकिन प्रतिसाद नहीं मिला। बंगलुरु में एक फंक्शन में होने का जवाब एसएमएस से दिया। गेस्ट हाउस में रहने व इस मामले में हुई शिकायत की जांच कौन कर रहा है, इस बारे में एसएमएस किया, लेकिन प्रतिसाद नहीं मिला। कुछ महीने बाद मुख्य आयुक्त सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
Created On :   10 April 2022 3:03 PM IST