मालवाहक वैन से पहुंचाई जा रही प्रतिबंधित तंबाकू की खेप, माल जब्त

Restricted tobacco consignment being transported from van, goods seized
मालवाहक वैन से पहुंचाई जा रही प्रतिबंधित तंबाकू की खेप, माल जब्त
मालवाहक वैन से पहुंचाई जा रही प्रतिबंधित तंबाकू की खेप, माल जब्त

डिजिटल डेस्क, उमरेड (नागपुर)। मुख्य मार्ग के रेलवे क्रासिंग पर उमरेड पुलिस ने टाटाएस मालवाहक वैन से प्रतिबंधित तंबाकू की खेप  पकड़ी। जांच करने पर उसमें प्रतिबंधित ‘क्रेज’ नामक तंबाकू की एक बोरी 60 किलो तथा ‘ईगल’ तंबाकू की 7 बोरे में 144 किलो, इस प्रकार कुल  204 किलो तंबाकू पाई गई। 950 रुपए प्रति किलो के हिसाब से एक लाख 93 हजार 680 रुपए की प्रतिबंधित तंबाकू तथा टाटा एस मालवाहक वैन की कीमत 4 लाख रुपए, इस प्रकार वैन सहित कुल 5 लाख 93 हजार 680 रुपए का माल जब्त किया गया। 

8 बोरों में भरा हुआ था माल
पुलिस के अनुसार पवनी, जिला भंडारा निवासी कमाल सैयद करीम सैयद (36) अपनी टाटा एस वैन क्र.-एम.एच.-36-एफ-2220 में प्रतिबंधित तंबाकू उमरेड के दुकानदारों को देने आ रहा था। शाम करीब 5 बजे पुलिस दल ने गाड़ी को रोका और पुलिस स्टेशन ले जाकर जांच की तो उसमें प्रतिबंधित तंबाकू मिला। प्रतिबंधित तंबाकू के 8 बोरे जब्त किए गए। उप-विभागीय पुलिस अधिकारी पूर्णिमा तावरे के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक विलास काले के मार्गदर्शन में अरुण जयसिंहपुरे, डीबी पुलिस पथक के अरविंद चौहान, प्रदीप ठाकरे, प्रवीण वाघ ने कार्रवाई की।

प्रतिबंधित नायलान मांझा जब्त
पतंग की दुकान में पुलिस ने छापा मारकर प्रतिबंधित नायलॉन मांजा जब्त किया।  कार्रवाई से पतंग विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। पांचपावली थाने में आरोपी पतंग विक्रेता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसके कब्जे से नायलॉन मांजा जब्त किया गया है।  आरोपी स्वामी नगर निवासी नुनदेव भाऊराव कुराड़कर (43) है। आरोपी की नुनदेव नाम से पतंग बिक्री की दुकान है। सोमवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे संबंधित थाने के हवलदार विजय यादव को गुप्त जानकारी मिली कि, नुनदेव की दुकान में बड़े पैमाने प्रतिबंधित नायलॉन मांजा रखा हुआ है। यह मांजा बिक्री करने के लिए लाया गया है। उल्लेखनीय है कि, नायलॉन मांजे की वजह से पूर्व में कुछ हादसे हुए हैं, जिसमें लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। इस कारण बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बावजूद धड़ल्ले से मांजे की बिक्री की जा रही हैं। ताजा कार्रवाई के दौरान दो बोरे मोनो काइट और किंग नामक नायलॉन मांजा व चक्री, इस प्रकार कुल 21 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया गया है। 

Created On :   24 Dec 2019 8:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story