कृषि सम्बंधित दवाइयों की बिक्री करने वाली कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

Restrictions  on pesticides companies
कृषि सम्बंधित दवाइयों की बिक्री करने वाली कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
कृषि सम्बंधित दवाइयों की बिक्री करने वाली कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमानक रसायन व खाद बीज बेचकर किसानाके को दोहरा नुकसान पहुचाने वाली कं पनियों पर जिला प्रशासन ने कठोर कार्रवाई क रते हुए उनके लायसेंस निरस्त कर दिए हैं । काफी लंबे समय से किसानों व्दारा शिकायत की जा रहीं थाी कि मंहगा बीज खरीदने के बाद भाी खेतों में अंकुरण नहीं हो रहा है ; साथ ही कीट नियंत्रण के लिए उपयोग किए जाने वाले रसायन भी काम नहीं कर रहे हैं । खरीफ सीजन के दौरान कृषि विभाग ने कीटनाशक और खाद बीज के सेंपल एकत्र कर प्रयोगशालाओं में जांच के लिए भेजे। प्रयोगशाला की रिपोर्ट के आधार पर तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत पुरानी सब्जी मंडी स्थित जय अंबे कृषि केंद्र में कीटनाशक सेंपल अमानक पाए जाने पर संबंधित कीटनाशक के भंडारण और क्रय विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। यहां शिवालिक एग्रो केमिकल्स चंडीगड़ में निर्मित आक्सीक्लोरफिन का सेंपल अमानक पाया गया।शासन ने किसानों से अपील की है कि खाद बीज या  रसायन के संबंध में यदि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वे इसकी शिकायत संबंधित विभाग को करें ।   
 इमलीखेड़ा चौक स्थित ओम एग्रो एजेंसी द्वारा बेचे जा रहे श्री जी पेस्टीसाइड प्राइवेट लिमिटेड गुजरात डायफेनोकान का सेंपल भी जांच में अमानक पाया गया। कृषि उपसंचालक ने इस दवा के भंडारण और क्रय विक्रय पर प्रतिबंध का आदेश जारी किया है।
पुरानी सब्जी मंडी स्थित वैष्णवी एग्रीटेक इंडिया प्रतिष्ठान से भी अमानक दवा मिली है। इस दुकान से भारत इंसेक्टीसाइड लिमिटेड नई दिल्ली में निर्मित क्लोरोपायरीफास सायपरमेथरीन दवा का सेंपल लिया गया था जो जांच में अमानक निकला। इस पर कृषि उपसंचालक केपी भगत ने भंडारण और क्रय विक्रय के प्र्रतिबंध के आदेश जारी किए हैं। अभी और भी ऐसे व्यापारी हैं जिन पर कार्रवाई हो सकती हैै । शासन ने किसानों से अपील की है कि खाद बीज या  रसायन के संबंध में यदि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वे इसकी शिकायत संबंधित विभाग को करें ।   

Created On :   25 Sept 2017 4:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story