प्लास्टिक, कागज के राष्ट्रध्वज का इस्तेमाल करने पर पाबंदी

Restrictions on use of plastic and paper national flag
प्लास्टिक, कागज के राष्ट्रध्वज का इस्तेमाल करने पर पाबंदी
प्लास्टिक, कागज के राष्ट्रध्वज का इस्तेमाल करने पर पाबंदी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्लास्टिक व कागज के राष्ट्रध्वज इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगी हुई है। राष्ट्रीय त्योहार व स्वतंत्रता दिवस पर लोग प्लास्टिक व कागज का झंडा हाथ में लेकर चलते हैं। प्लास्टिक व कागज का तिरंगा झंडा बनाने, बेचने व वितरण करने वालों पर कार्रवाई करने की सूचना जिलाधीश द्वारा संबंधित विभागों को दी गई है। अक्सर लोग राष्ट्रध्वज का इस्तेमाल करते हैं और बाद में राष्ट्रध्वज मैदान, सड़क या कही भी फेंक देते हैं। इससे राष्ट्रध्वज का अपमान होता है।

राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर निर्णय देते हुए प्लास्टिक व कागजी राष्ट्रध्वज के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है।  इस संदर्भ में जनजागृति करने की  सूचना दी गई है। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को प्लास्टिक व कागजी राष्ट्रध्वज का इस्तेमाल नहीं करने का आह्वान जिलाधीश अश्विन मुदगल ने किया है।  कार्यक्रम खत्म हाेने के बाद जगह-जगह पड़े राष्ट्रध्वज जमा कर योग्य प्रकार से रखने की सूचना हाईकोर्ट की तरफ से की गई है। खराब हुए राष्ट्रध्वज थैली में रखकर सूर्यास्त के बाद व सूर्योदय के पहले जिलाधिकारी व तहसील कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में साफ जगह में सम्मानपूर्वक नष्ट करने के निर्देश है।  रास्ते पर पड़े राष्ट्रध्वज जमा कर इसे जिलाधीश या तहसील कार्यालय में जमा करने का आह्वान भी जिलाधीश ने सामाजिक संगठन, नागरिक व विद्यार्थियों से  किया है।

Created On :   7 Aug 2019 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story