स्वच्छता सर्वेक्षण के पूर्व मूल्यांकन की रैंकिंग में छिंदवाड़ा को 13 वां स्थान

Results of the three-day survey of Quality Control Board declared
स्वच्छता सर्वेक्षण के पूर्व मूल्यांकन की रैंकिंग में छिंदवाड़ा को 13 वां स्थान
स्वच्छता सर्वेक्षण के पूर्व मूल्यांकन की रैंकिंग में छिंदवाड़ा को 13 वां स्थान

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में शामिल होने से पहले प्रदेश शासन की ओर से कराए गए क्वालिटी कन्ट्रोल बोर्ड टीम के तीन दिवसीय सर्वे का रिजल्ट आ गया है। टीम ने 21 से 23 नवंबर तक किए गए सर्वे के बाद अपनी रिपोर्ट में शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बताते हुए प्रदेश में 13 वॉं स्थान दिया है। क्यूसीआई टीम के सर्वे में नगरनिगम को 623 अंक मिले है जबकि 1217 अंक लेकर खरगोन प्रथम ,1124 अंक लेकर उज्जैन ने दूसरा स्थान और रमपुरा नीमच ने 797 अंक लेकर तीसरा स्थान पाया है। इस रिपोर्ट के आधार पर निगम को जो अंक मिले है उसके अनुसार जनवरी में होने वाले फाइनल सर्वे में शहर टॉप फाइव में पहुंचने की उम्मीद जागी है।
यहां रहे बेहतर
क्वालिटी कन्ट्रोल बोर्ड की टीम ने शहर की डोर टू डोर सफाई व्यवस्था को बेहतर बताते हुए सबसे अधिक अंक दिए है। इसके अलावा स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए चलाए जाने वाले अभियान और इसे सामाजिक सरोकार से जोडऩे के लिए भी निगम को अच्छे अंक मिले है। इसमें लोगों को स्वच्छता दूत, ब्रांड एबेंसेडर बनाने, बच्चों में स्वच्छता का संदेश देने वॉल पेटिंग जैसे अन्य कार्यों के लिए बेहतर अंक दिए है।
यहां पिछड़ रहे
टीम के सामने नगरनिगम पूरे दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया जिसके कारण अंक कटे है। दरअसल नगरनिगम की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अब तक जो भी काम हुए है उसके दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण नंबर कट गए है। टीम ने भी इसे स्वीकारा है कि शहर में कचरा प्रबंधन से लेकर अन्य कई काम हो रहे है लेकिन निगम के पास इसका रिकार्ड दस्तावेज में नहीं होने के कारण अंक कटे है।
आगे यह करें तो बनेंगे नंबर
नगरनिगम- निगम के सबसे अधिक अंक दस्तावेज नहीं होने के कारण कटे है। ऐसी स्थिति में जनवरी 2018 में होने वाले फाइनल सर्वे के पहले इन दस्तावेजों को पूर्ण करना होगा। संबंधित अधिकारियों के अनुसार तकरीबन 80 प्रतिशत दस्तावेज तैयार है। इसके अलावा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का काम चल रहा है लेकिन पिछले वर्ष इसकी एन्ट्री नहीं होने के कारण 180 अंक कट गए थे। इस बार इसका उल्लेख करना अनिवार्य होगा।
हमें करना होगा यह- शहर की सफाई व्यवस्था के लिए नगरनिगम का अमला अपना काम कर रहा है लेकिन इसके लिए शहरवासियों को भी आगे आकर अपनी जिम्मेदारी समझना होगा। कचरे को निर्धारित स्थान पर डालना होगा। हमारा शहर स्वच्छ रहे इसके लिए लोगों को भी जागरुक करना होगा।
- इनका कहना है
- अभी हमारे पास रिपोर्ट नहीं आई है यदि हमारा शहर 623 अंक के साथ प्रदेश में 13 वें स्थान में है तो अच्छी बात है। हमारा लक्ष्य नंबर वन बनने का है जिसके लिए हम प्रयासरत है।
- इच्छित गढ़पाले, आयुक्त नगरनिगम
- शहर को स्वच्छ रखने निगम का अमला लगा हुआ है साथ ही जनता का  पूरा सहयोग से हमारा शहर अच्छे नंबर पर आया है। हम सभी को मिलकर  शहर को नंबर वन बनाना होगा।
कांता सदारंग, महापौर

 

Created On :   2 Dec 2017 12:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story