फांसी लगाकर वेकोलि के सेवानिवृत्त कर्मचारी ने की आत्महत्या

Retired employee of WCL commits suicide by hanging
फांसी लगाकर वेकोलि के सेवानिवृत्त कर्मचारी ने की आत्महत्या
खापरखेड़ा फांसी लगाकर वेकोलि के सेवानिवृत्त कर्मचारी ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा. वेकोलि सेवानिवृत्त कर्मचारी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किसी बीमारी से त्रस्त होकर फांसी लगाने का कयास लगाया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-1, सिल्लेवाड़ा बस्ती निवासी रमेश नत्थूजी ढोले (64) मृतक चार साल पहले वेकोलि से सेवानिवृत्त हुए। पत्नी, बहू, बेटा एवं परिवार के साथ जॉइंट फैमिली में रहते थे। रिटायरमेंट के बाद खेती का काम करने लगे थे। हमेशा की तरह रमेश ऊपर मंजिल में आराम करने गए और परिवार के सदस्य नीचे दीपावली की तैयारी में घर की साफ- सफाई और सफेदी का काम कर रहे थे। इस बीच बेटे ने अचानक ऊपर जाकर देखा तो हाॅल के छत की हुक पर रस्सी के सहारे रमेश झूलते दिखाई दिया। बेटे ने घटना की जानकारी खापरखेड़ा पुलिस को  दी। परिजनों ने बताया कि रमेश काफी दिनों से बीमारी से त्रस्त थे। हालांकि उपचार भी शुरू था। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए नागपुर शासकीय अस्पताल रवाना किया। खापरखेड़ा पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मृत्यु के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच खापरखेड़ा पुलिस कर रही है।

Created On :   21 Oct 2022 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story