सेवानिवृत्त महिला मेडिकल ऑफिसर की हत्या, घर में कुर्सी पर बंधे थे दोनों हाथ, मुंह पर चिपका था टेप

Retired female medical officer murdered
सेवानिवृत्त महिला मेडिकल ऑफिसर की हत्या, घर में कुर्सी पर बंधे थे दोनों हाथ, मुंह पर चिपका था टेप
वारदात सेवानिवृत्त महिला मेडिकल ऑफिसर की हत्या, घर में कुर्सी पर बंधे थे दोनों हाथ, मुंह पर चिपका था टेप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नंदनवन थानांतर्गत हत्या की वारदात शनिवार की रात सामने आई है। िकसी ने घर में घुसकर ज्येष्ठ नागरिक महिला को बंधक बनाया और गला रेत कर उनकी हत्या कर दी। मुंह पर टेप भी चिपका हुआ था। महिला सेवानिवृत्त मेडिकल अाफिसर थीं। घटना का पता चलते ही पुलिस आयुक्त सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपी का सुराग िमलना बाकी है, लेकिन प्रकरण को लूटपाट अथवा संपत्ति विवाद के चलते अंजाम दिए जाने की आशंका है। पुलिस के अनुसार मृतका देवकी जीवनदास बोबड़े (78) गायत्री कॉन्वेट के पास न्यू नंदनवन निवासी थी। देवकी पेशे से डॉक्टर थीं। वह मेडिकल अाफिसर के तौर पर सेवानिवृत्त हुईं थीं। वृद्धावस्था के कारण वह कई बीमारियों ने ग्रस्त थीं। वह अपनी डॉक्टर बेटी और डॉ. दामाद के साथ रहती थीं। देवकी की देखभाल करने के लिए केअर टेकर को रखा गया था, जो रोज सुबह आता था। शनिवार को देवकी नीचे हॉल में थीं। जबकि परिवार के सदस्य ऊपरी माले पर थे। शाम करीब 6 बजे बेटी अस्पताल जाने के लिए निकली, तो मां की हालत देख कर चीख पड़ी। शोर सुनकर परिवार के सदस्य नीचे आए और आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए। हालांकि यह भी चर्चा है कि घटना के दौरान परिवार के सदस्य घर में मौजूद नहीं थे। सिर्फ बीमार पति ही घर में थे। मामले की पुलिस को सूचना दी गई। देवकी का गला रेता हुआ था और दोनों हाथ कुर्सी पर पीछे बंधे हुए थे तथा मुंह पर टेप चिपका था। यह घटना नंदनवन थाने से कुछ ही दूरी पर हुई है।

खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे

ज्येष्ठ नागरिक की हत्या का पता चलते ही पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, उपायुक्त गजानन राजमाने, नुरुल हसन, वरिष्ठ निरीक्षक िकशोर नगराले आदि दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। अभी तक पुलिस िकसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। लूटपाट के इरादे से भी घटना को अंजाम देने की आशंका है। घर से नकदी, सोना चोरी तो नहीं हुआ, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। घटना में िकसी परिचित व्यक्ति की िलप्तता होने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है, जिससे वह बड़ी आसानी से घर में दाखिल हुआ हाेगा और संपत्ति या फिर अन्य िकसी कारण से देवकी की हत्या की और निकल गया। आरोपी की तलाश में परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस आयुक्त ने प्रकरण की जांच करने के लिए विविध टीमों का गठन िकए जाने की जानकारी दी है। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था। 

 

 

Created On :   28 Nov 2021 2:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story