- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- सजावटी चीजों से सजा बाजार, दिवाली...
सजावटी चीजों से सजा बाजार, दिवाली पर बाजार हुए गुलजार
डिजिटल डेस्क, वर्धा। खुशियों का त्यौहार दिवाली की शुरुआत हो चुकी है। इस समय शहर के मार्केट परिसर में बाजार गुलजार हुए हैं। जिसमें तरह-तरह की सझावट की सामग्री नागरिकों का ध्यान आकर्षित करती दिखाई दे रही है। भला ही महंगाई बढ़ी हो परंतु खरीदारों की संख्या में उतनी कमी नहीं आयी है। जिसके चलते मार्केट परिसर में ठोक व खुर्दा व्यापारियोंं के चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है। बता दे कि कारोना महामारी के बाद मुक्त संचार कर खरीदारी करने वाली पहली दिवाली है। इस समय खुशियों का त्योहहार दिवाली के लिए मार्केट परिसर में आकाश दिया, रंगबीरंगी दीपक व लाइटिंग नागरिकों का ध्यान आकर्षित कर रही है। कहीं झुमर तो कहीं रंगोली समेत सजावट की सामग्री लेने के लिए खरीदारों की भीड़ लग रही है। कोरोना गाइडलाइन का पालन कर लोग खरीदारी करते दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते मार्केट परिसर में फिर से रौनक राने से खुर्दा व ठोक विक्रेताओं के चेहरे की मस्कान लौट आयी है। पेट्रोल-डीजल समेत अन्य चिजों के दाम भले ही बढ़े हो पर नागरिकों की खुशियों में खरीदारी करते समय कमी नहीं आई।
Created On :   2 Nov 2021 6:44 PM IST