बाइक से आमला लौट रहे थे ,मोही घाट में वाहन ने मारी टक्कर

Returning to Amla by bike, vehicle hit Mohi Ghat
बाइक से आमला लौट रहे थे ,मोही घाट में वाहन ने मारी टक्कर
सड़क दुर्घटना में एयरफोर्स कर्मी और उसके दोस्त की मौत बाइक से आमला लौट रहे थे ,मोही घाट में वाहन ने मारी टक्कर

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना। पिछली रात पांढुर्ना से आमला लौट रहे दो युवकों की मोही घाट में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों युवक अपने कजिन सिस्टर के यहां राखी बांधने आए थे और करीब दस बजे पांढुर्ना से आमला के लिए लौट रहे थे। देररात को युवकों के घर नही पहुंचने पर इनके परिजनों ने मोबाइल पर कॉल किया तो पुलिस ने इनकी सड़क दुर्घटना में मौत होने की सूचना दी। मिली जानकारी के अनुसार आमला निवासी लितेश नानू भादे (26) बीते चार सालों से एयरफोर्स कैंप अंबाला में कार्यरत् था। दो दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर घर आया था। बुधवार की शाम को वह अपने दोस्त मिश्रीलाल नानू कोरडे के साथ कजिन सिस्टर के यहां राखी बांधने पांढुर्ना आया। राखी बंधवाने और खाना खाने के बाद रात करीब दस बजे लितेश और मिश्रीलाल बाइक से आमला के लिए निकले। इस दौरान मोहीघाट में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
देर रात दो बजे तक इन दोनों के घर नही लौटने पर परिजनों ने जब उनके मोबाइल पर कॉल किया तो यह कॉल पुलिसकर्मियों ने रिसीव किया और मोही घाट में सड़क दुर्घटना होने की सूचना दी। परिजनों के घबरा जाने की वजह से पुलिस ने उन्हें युवकों के घायल होने की ही बात बताई। पुलिस कर्मियों के अनुसार यह दुर्घटना रात 11 से 12 बजे के बीच हुई होगी, जिसकी सूचना करीब एक बजे हमें मिली। दोनों युवकों की घटनास्थल पर मौत हो चुकी थी। किन परिस्थितियों में दुर्घटना हुई, इसका खुलासा नही हुआ। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ दुर्घटना का मामला कायम कर विवेचना शुरू की है। ढाबों और टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की जानकारी भी जुटाई जा रही है। पुलिस से मिली दुर्घटना की सूचना के बाद परिजन पांढुर्ना पहुंच गए थे। एएसआई एस.ठाकुर ने पंचनामा कार्रवाई की, जिसके बाद पीएम कर दोनों शव परिजनों को सौपे गए।

Created On :   26 Aug 2021 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story