- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- खुलासा: भाई ने की थी बहन की हत्या,...
खुलासा: भाई ने की थी बहन की हत्या, पिता के साथ मिलकर खेत दफना दिया था शव

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। 22 जून 2014 को जोबनाला के सन्नू उईके ने सिंगोड़ी चौकी पहुंचकर 14 वर्षीय बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। उस वक्त पुलिस बच्ची को तलाश नहीं पाई थी। विशेष अभियान के तहत पिछले दिनों दोबारा नाबालिग की तलाश शुरू की गई। टीम ने संदेह के आधार पर परिजनों से पूछताछ की तो मामला हत्या का निकला। नाबालिग के भाई ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और पिता के साथ मिलकर शव खेत में दफना दिया था। पुलिस ने कंकाल बरामद कर छह साल बाद हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
एसपी विवेक अग्रवाल ने विशेष अभियान चलाकर गुमशुदा नाबालिगों की तलाश के आदेश दिए थे। इस अभियान के तहत वर्ष 2014 से गायब नाबालिग की पतासाजी करते हुए पिता सन्नू उईके और भाई सोनू उईके से पूछताछ की। बयान अलग-अलग होने पर संदेह के आधार पर सख्ती से पूछताछ करने पर सोनू ने कबूल लिया कि 13 जून 2014 की रात लगभग 9 बजे नाबालिग गांव के ही अपने दोस्त से मिलने जा रही थी। इस बात से नाराज होकर उसने रास्ते में मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। बाद में पिता-पुत्र ने नाबालिग का शव खेत मेें दफना दिया था। पुलिस को गुमराह करने सन्नू उईके ने बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर कब्र खोदकर कंकाल बरामद किया है। पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 302, 201, 202, 203, 211, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रकरण का खुलासा करने वाली टीम-
इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में एसडीओपी डॉ.संतोष डेहरिया, टीआई राजेन्द्र मर्सकोले, सिंगोड़ी चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी, एएसआई राकेश शुक्ला, प्र.आरक्षक मंगलेश्वर, सचिन, उमेश उईके समेत अन्य सदस्य शामिल थे। टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
Created On :   23 Jan 2021 11:09 PM IST