खुलासा: रिटायर एयरफोर्स ऑफिसर की हुई थी हत्या

Revealed: Retired Airforce Officer was murdered
खुलासा: रिटायर एयरफोर्स ऑफिसर की हुई थी हत्या
खुलासा: रिटायर एयरफोर्स ऑफिसर की हुई थी हत्या


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। माहुलझिर थाना क्षेत्र के रैनीखेड़ा में 27 दिसंबर की सुबह संदेहास्पद परिस्थिति में रिटायर एयरफोर्स अधिकारी का शव मिला था। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अधिकारी की हत्या की गई है। अज्ञात आरोपियों ने मिट्टी तेल या किसी अन्य ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग भी लगाई थी। पीएम रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत्त एयरफोर्स अधिकारी 53 वर्षीय राजेश पिता प्रहलाद साहू का शव उनकी कार में जली हालत में बीती 27 दिसंबर की सुबह रैनीखेड़ा में मिला था। अज्ञात आरोपियों ने मिट्टी तेल या किसी ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। साक्ष्य मिटाने के लिए शव रैनीखेड़ा के जंगल में लाकर फेंक दिया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों की माने तो इस मामले में भोपाल के एक संदेही को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। संभवत: पैसों के लेनदेन को लेकर संदेही ने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
क्या कहते हैं अधिकारी
॥मृतक राजेश साहू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
- विवेक अग्रवाल, एसपी

Created On :   5 Jan 2021 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story