सभी पदों के लिए आयोजित परीक्षाओं के संशोधित परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित होंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने कहा है कि सभी पदों के लिए आयोजित परीक्षाओं के संशोधित परिणाम अगले महीने के पहले सप्ताह में घोषित कर दिए जाएंगे। मंत्रालय के अनुसार छठे वेतनमान वाले पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित दूसरे स्तर की परीक्षा के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। मंत्रालय ने कहा है कि पहले स्त र की कंप्यूटर आधारित परीक्षा इस वर्ष जुलाई में हो सकती है। कुछ अभ्यर्थियों ने रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से गैर-तकनीकी श्रेणी के दूसरे स्तर की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। मंत्रालय ने उम्मीदवारों की इन चिंताओं को दूर करने के लिए इस वर्ष जनवरी में एक समिति का गठन किया था। मंत्रालय के अनुसार समिति गैर-तकनीकी श्रेणी के लिए बीस गुणा उम्मीदवारों का चयन करेगी। जो उम्मीदवार पहले ही उत्तीर्ण हो चुके हैं उनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा।
Created On :   10 March 2022 8:35 PM IST