- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बाजार में बिकने जा रहा था पोषण आहार...
बाजार में बिकने जा रहा था पोषण आहार का चावल, चपरासी पकड़ा गया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकार ने लॉकडाउन में स्कूली बच्चों के लिए पोषण आहार दिया। ताकि उसे बांटा जा सके। इसके लिए विद्यार्थियों को स्कूल बुलाकर वितरित करना था। पर ऐसा नहीं किया गया। वाड़ी के प्रबोधनकार ठाकरे स्कूल के चपरासी नवनीत नगर निवासी रूपेश बलवंत वानखेड़े (40) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह पोषण आहार का ढाई सौ किलोग्राम चावल दुकान पर बेचने ले जाने की तैयारी में था।
कार में रखे थे चावल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूपेश स्कूल से करीब 250 किलो ग्राम चावल के बोरे को कार में रखकर बेचने ले जा रहा था। कार स्कूल संस्था चालक के घर के सामने ही खड़ी थी। कार भी संस्था चालक नारायणराव गोडखांदे की बताई गई। चावल को किसी किराना व्यापारी को बेचने की तैयारी थी, इतने में पुलिस को सूचना मिल गई। डीबी के इंचार्ज अविनाश जायभाए व हेड कांस्टेबल सुनील मस्के ने चावल भरे कार को पकड़ लिया। 250 किलो चावल की कीमत करीब 7500 रुपए बताई गई। करीब तीन लाख की कार और साढ़े सात हजार रुपए का चालव पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि सख्ती से जांच हो तो चपरासी के साथ कई अन्य भी पकड़ में आ सकते हैं। पोषण आहार अधीक्षक लोखंडे की मानें तो चपरासी ने स्कूल संस्थापक के आदेश पर यह काम करने की जानकारी दी है।
एक दिन का पीसीआर
वाड़ी में प्रबोधनकार स्कूल का नाम है। चावल चोरी के मामले से स्कूल चर्चा में है। अशोक कुमार बाबूराव लोखंडे अधीक्षक स्कूल पोषण आहार पंचायत समिति नागपुर की शिकायत पर वाड़ी पुलिस ने रूपेश वानखेड़े के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया। कोर्ट ने एक दिन का पीएसीआर दिया। डीसीपी जोन 1 सारंग आव्हाड, पीआई प्रदीप सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में जांच चल रही है।
वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी रिपोर्ट
कोरोना के चलते लॉकडाउन में स्कूलों को पोषण आहार दिया गया। विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाकर पोषण आहार देने के आदेश थे। स्कूल में यदि दिव्यांग बच्चे हों तो उन्हें घर पर आहार देने को कहा गया था। प्रबोधनकार स्कूल में एक ही विकलांग है। ढाई सौ किलोग्राम चावल कार में रखकर ले जाने का मतलब क्या बनता है। क्या ढाई सौ चावल दिव्यांग बच्चे को देने जा रहे थे। ऐसा है तो एक बच्चे के लिए इतनी बड़ी मात्रा में चावल ले जाना समझ से परे है। चावल चोरी की जानकारी पुलिस ने 16 जनवरी को दी। चावल कार में रखा गया था। संस्था संचालक के घर पर कार खड़ी होने की जानकारी मिली थी। चपरासी ने मुख्याध्यापक के आदेश पर ही चावल की हेराफेरी की है। इसकी रिपोर्ट वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी, जिसके बाद स्कूल पर कार्रवाई होगी।
-राजेश लोखंडे, अधीक्षक, शालेय पोषण आहार, पंचायत समिति नागपुर
Created On :   21 Jan 2021 6:29 PM IST