- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- निर्माण कार्यों में धांधली, 19.50...
निर्माण कार्यों में धांधली, 19.50 लाख रिकवरी का प्रतिवेदन भेजा
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। पांढुर्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत इटावा के सरपंच शंकर वरखड़े और सचिव श्रावण कुमरे के खिलाफ विभिन्न निर्माण कार्यों में हुए धांधली मामले में 19.50 लाख रुपए रिकवरी के लिए जिला पंचायत सीईओ को प्रतिवेदन भेजा गया है। आरटीआई कार्यकर्ताओं की शिकायत के आधार पर जांच के बाद जनपद पंचायत सीईओ ने सरपंच सचिव के खिलाफ यह प्रतिवेदन तैयार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरटीआई कार्यकर्ता तेजस सुरजुसे, दीपेश तहकीत और हाफिज खान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर 31 दिसंबर को सरपंच सचिव के खिलाफ नौ बिंदुओं की शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि सरपंच-सचिव ने मिलीभगत कर पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता की है। सडक़, चौपाल, चबूतरा आदि के निर्माण में स्वीकृत राशि से कम का काम हुआ है। इस मामले में सीईओ ललित चौधरी ने शिकायत के आधार पर निर्माण कार्यों की जांच कराई। जांच रिपोर्ट के आधार सीमेंट रोड, नल जल योजना, चौपाल निर्माण सहित अन्य कार्यों में मूल्यांकन या स्वीकृत राशि से अधिक राशि खर्च करना पाया गया। इसके अलावा तीन सीमेंट कांक्रीट रोड के साथ दो स्कूलों की बाउंड्रीवाल का निर्माण उपयंत्री से बिना मूल्यांकन ही कर लिया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर जनपद पंचायत सीईओ ने जिला पंचायत सीईओ को भेजे गए प्रतिवेदन में 19 लाख 52 हजार 728 रुपए वसूली योग्य बताया है।
Created On :   31 Jan 2022 10:42 PM IST