- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एशियाई जूनियर बैडमिंटन में खेलेंगी...
एशियाई जूनियर बैडमिंटन में खेलेंगी रितिका ठक्कर

- इंडोनेशिया के जकार्ता में 14 से 22 जुलाई के दौरान आयोजित होने वाली जूनियर एशियाई बैडमिंटन स्पर्धा में रितिका भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
- उपराजधानी की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी रितिका ठक्कर को लगातार बेहतर प्रदर्शन करने का ईनाम भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम में स्थान के रूप में मिला है।
- चुनौती पेश करेंगी। वर्ल्ड नंबर-10 लक्ष्य सेन और वर्ल्ड नंबर-4 वैष्ण्वी जक्का रेड्डी जूनियर एशियाई बैडमिंटन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी रितिका ठक्कर को लगातार बेहतर प्रदर्शन करने का ईनाम भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम में स्थान के रूप में मिला है। इंडोनेशिया के जकार्ता में 14 से 22 जुलाई के दौरान आयोजित होने वाली जूनियर एशियाई बैडमिंटन स्पर्धा में रितिका भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। रितिका उक्त स्पर्धा में बालिका युगल वर्ग में अपनी जोड़ीदार मुंबई की सिमरन सिंघी के साथ चुनौती पेश करेंगी। वर्ल्ड नंबर-10 लक्ष्य सेन और वर्ल्ड नंबर-4 वैष्ण्वी जक्का रेड्डी जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगे।
लक्ष्य सेन और वैष्णवी जक्का रेड्डी संभालेंगे भारतीय चुनौती
टूर्नामेंट में मिश्रित टीम प्रारूप और व्यक्तिगत चैंपियनशिप मुकाबले खेले जाएंगे। मिश्रित टीम प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 जुलाई तक और व्यक्तिगत चैंपियनशिप का आयोजन 18 से 22 जुलाई तक होगा। पूर्व जूनियर वर्ल्ड नंबर-1 सेन युवा प्रियांशु रजावत के साथ मिलकर टूर्नामेंट में उतरेंगे। भारत के नंबर-1 अमर फगोह और नंबर-3 किरण जॉर्ज लड़कों के एकल वर्ग में जबकि वैष्णवी भारत की नंबर-1 आकर्षि कश्यप और एस कविप्रिया लड़कियों की एकल वर्ग में मुकाबला करेंगी।
इसके अलावा मंजीत सिंह खवैराकप्म, डिंगकु सिंह, विष्णुवर्धन गौड़ और श्री कृष्ण साई कुमार पोडिल पुरुष युगल वर्ग में जबकि सिमरन सिंघी, रितिका ठक्कर, के प्रीति और सृष्टि जुपुडी लड़कियों की युगल वर्ग में मुकाबले में उतरेंगी। चैंपियनशिप के लिए टीम चुने जाने से पहले ये सभी खिलाड़ी हाल में संपन्न हुए अंडर-19 चयन ट्रायल चैंपियनशिप में शीर्ष-4 में शामिल थे।
Created On :   31 May 2018 8:09 PM IST