- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई में भारी बारिश के चलते रिया...
मुंबई में भारी बारिश के चलते रिया की जमानत और कंगना-बीएमसी केस की नहीं हो सकी सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बुधवार को कई इलाकों में हुई भारी बारिश के चलते बॉम्बे हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होनेवाले सभी मामलों की सुनवाई को टाल दिया। इसी के साथ ही बॉलीवुड ड्रग्स मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती व उसके भाई शौविक के जमानत आवेदन पर सुनवाई भी नहीं हो सकी। यह सुनवाई न्यायमूर्ति एसवी कोतवाल के सामने होनेवाली थी। इसके अलावा फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से मनपा की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका पर होनेवाली सुनवाई भी टाल दी गई है। यह सुनवाई न्यायमूर्ति एस जे काथावाला के सामने होनेवाली थी।
इस संबंध में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक जिन याचिकाओ पर बुधवार को सुनवाई होनेवाली थी, उन पर अब गुरुवार को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि बुधवार को हुई तेज बारिश के चलते महानगर में कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है। इससे लोकल ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई और सड़क यातायात पर भी विपरीत असर पड़ा।
Created On :   23 Sept 2020 5:36 PM IST