- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सड़क दुर्घटना: ट्रक-बस की भिड़ंत...
सड़क दुर्घटना: ट्रक-बस की भिड़ंत में 16 लोग घायल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। परासिया रोड स्थित ग्राम सोनापीपरी मोड़ पर मंगलवार सुबह 8 बजे सवारी बस और ट्रक की भिडं़त में 12 लोग घायल हुए हैं। हादसा इतना भीषण था कि बस को क्रेन की मदद से खींचकर बाहर निकाला गया। हादसे में घायल एक युवक को नागपुर रेफर किया गया है। गंभीर रूप से घायल 6 लोगों में से चार का उपचार जिला अस्पताल में व दो को परासिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 9 लोगों को मामूली चोट लगी है।
जानकारी अनुसार दमुआ से सुबह 7 बजे नागपुर जाने निकली सवारी बस क्रमांक एमपी 28 पी- 2786 सोनापीपरी मोड़ पर सुबह 8 बजे करीब ट्रक क्रमांक आरजे-11, जीसी- 7198 से भिड़ गई। बस चालक की लापरवाही से हुए इस हादसे में बस का एक हिस्सा ट्रक में घुस गया था। के्रन की मदद से बस को खींचकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
हादसे में ये हुए घायल हादसे में कमलेश यदुवंशी (38)दमुआ, वर्षा डेहरिया (28) चांदामेटा, आवेश खान (17) दमुआ, फिरोज खान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुशीला पति भगवानदास कैथवास (50) डुंगरिया निवासी की हालत गंभीर बनी होने से नागपुर रेफर किया गया। इसके अलावा वैशाली विश्वकर्मा (20) चांदामेटा, रीना चौकसे (42) जुन्नारदेव, जसवंत सिंह (52) दमुआ, मोशिन सिंह (30) दमुआ, महेश चंद्र (42) राजस्थान, रविंद्र आगरा, बाशिश राईन (32) दमुआ को भी हाथ, पैर व मुंह में चोट आई है। अन्य घायलों का उपचार परासिया अस्पताल में जारी है।
Created On :   11 Oct 2022 11:07 PM IST