सड़क हादसा: बेलगाम ट्रक ने जीजा-साले को रौंदा, मौके पर ही मौत

Road accident: Belgaum truck crushed brother-in-law, died on the spot
सड़क हादसा: बेलगाम ट्रक ने जीजा-साले को रौंदा, मौके पर ही मौत
सड़क हादसा: बेलगाम ट्रक ने जीजा-साले को रौंदा, मौके पर ही मौत


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नागपुर रोड स्थित ग्राम तंसरा के समीप रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौके पर मौत हो गई। नागपुर की ओर से आ रहे सब्जी से भरे आयशर ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साले को रौंद दिया। टायर की चपेट में आने से दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके फरार हो गया। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल भी पहुंचे थे। उमरानाला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
एएसआई राजकुमार बघेल ने बताया कि उमरेठ के ग्राम पटपड़ा निवासी 48 वर्षीय राधेश्याम पिता देवचंद यादव रविवार को ग्राम देवी निवासी अपनी बेटी के ससुराल जा रहा था। राधेश्याम के साथ उसका साला नानू पिता हरचंद यादव भी था। बाइक से दोनों तंसरा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौके पर मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को पीएम के लिए शवगृह पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
टक्कर के बाद दस फीट घिसटे-
ट्रक और बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद बाइक सवार जीजा-साला टायर में फंसकर लगभग 10 फीट दूर तक घिसटते गए। इस हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई थी। दोनों की मौके पर मौत हो गई।  टक्कर के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
डंपर की टक्कर से युवक की मौत-
रविवार को भंडारगोंदी से पांढुर्ना जा रहे बाइक सवार को किसी अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। भंडारगोंदी निवासी 40 वर्षीय राजेन्द्र बालपांडे बाइक से रविवार को पांढुर्ना जा रहा था। बाइपास पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसेे में राजेन्द्र की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   22 Nov 2020 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story