- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Road accident case : Court said - should not have crossed the road without zebra crossing
सड़क हादसे में मौत का मामला: चालक बरी, कोर्ट ने कहा- बगैर जेब्रा क्रॉसिंग नहीं पार करनी चाहिए थी सड़क

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय अदालत ने लापरवाही से गाड़ी चलाने से जुड़े मामले में एक आरोपी को बरी करते हुए कहा कि राहगीरों को ऐसी जगह से सड़क नहीं पार करनी चाहिए, जहां जेब्रा क्रॉसिंग न हो। सड़क पार करने के लिए राहगीरों को जेब्रा क्रासिंग का इस्तेमाल करना चाहिए। इस मामले में आरोपी द्वारा लापरवाही से बाइक चलाने के चलते एक 60 वर्षीय महिला की सड़क पार करते समय हुए हादसे में मौत हो गई थी।
मैजिस्ट्रेट ने साल 2017 के इस मामले से आरोपी हेमंत हटकर को मामले से बरी करते हुए कहा कि राहगिरों को सड़क पार करते समय जेब्रा क्रांसिग के संकेत को देखना चाहिए। अभियोजन पक्ष के मुताबिक 60 वर्षीय मुदरिका कांबले की मौत आरोपी की बाइक के टकराने के चलते हुई थी। यह हादसा तब हुआ जब कांबले चेंबूर इलाके के निकट ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे में सड़क पार कर रही थी।
मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद मैजिस्ट्रेट एसएस परावे ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने ऐसा कोई सबूत नहीं पेश किया है, जो दर्शाए कि कांबले की मौत आरोपी की बाइक से टकराने की वजह से हुई है। मैजिस्ट्रेट ने कहा कि मामले से जुड़ा पंचनामा दर्शाता है कि मुंबई की तरफ जानेवाले ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर सड़क हादसा हुआ है। जहां से 35 फुट की दूरी पर फुटपाथ था और 15 फुट तक रोड विभाजक था। जिससे पता चलता है कि काबंले जब सड़क पार करने का प्रयास कर रही थी, उस समय सड़क के बीचोबीच हादसा हुआ है।
कोर्ट ने कहा कि यह सामान्य ज्ञान की बात है कि राहगीरों को ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर वहीं से सड़क पार करना चाहिए, जहां जेब्रा क्रॉसिंग हो। जहां जेब्रा क्रॉसिंग न हो, ऐसी जगह से सड़क नहीं पार करनी चाहिए। अदालत के सामने कुछ भी ऐसा नहीं पेश किया, गया जिससे स्पष्ट हो कि घटना स्थल पर जेब्रा क्रॉसिंग थी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दिल्ली : हाईकोर्ट ने अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया
सत्र न्यायालय: रेप वाली जगह कंडोम मिलने का अर्थ सहमति से सेक्स नहीं
दी माफिया क्वीन ऑफ मुंबई: लेखक को जारी समन पर हाईकोर्ट ने लगा दी रोक
अंतिम सुनवाई 20 सितंबर को: हाईकोर्ट ने 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण से रोक हटाने से किया इनकार
Supreme Court : वक्फ बिल्डिंग गिराने के पटना हाईकोर्ट के आदेश पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश