सड़क हादसा: उमरानाला व भुमकाघाटी में कंटेनर ने बाइक सवारों को उतारा मौत के घाट

Road accident: containers hit bike riders to death in Umranala and Bhumkaghati
सड़क हादसा: उमरानाला व भुमकाघाटी में कंटेनर ने बाइक सवारों को उतारा मौत के घाट
सड़क हादसा: उमरानाला व भुमकाघाटी में कंटेनर ने बाइक सवारों को उतारा मौत के घाट


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बेलगाम रफ्तार ने रविवार को दो युवकों की जान ले ली। पहला सड़क हादसा उमरानाला चौकी क्षेत्र के सरोरा के समीप हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आई थी। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी दुर्घटना अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के भुमकाघाटी पर हुई। यहां एक तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आए बाइक सवार भाइयों में से एक की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा-
रविवार दोपहर लगभग 1.30 बजे उमरेठ निवासी 40 वर्षीय शेख इलियास पिता शेख इसाक मंसूरी बाइक से उमरानाला से छिंदवाड़ा की ओर आ रहा था। ग्राम सरोरा के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने शेख इलियास की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल शेख इलियास को उमरानाला पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआई विरेन्द्र पाल ने बताया कि मर्ग कायम कर कंटेनर को चौकी में खड़ा करा लिया गया है।
सड़क हादसे में बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर-
अमरवाड़ा के ग्राम चंदनगांव से छिंदवाड़ा जा रहे बाइक सवार भाइयों को भुमकाघाटी पर तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में बड़े भाई की मौत हो गई। वहीं छोटे की हालत गंभीर है। एएसआई हल्के ङ्क्षसह ने बताया कि चंदनगांव निवासी 32 वर्षीय राजकुमार पिता जेठू वर्मा अपने छोटे भाई अजेश वर्मा के साथ छिंदवाड़ा जा रहा था। भुमकाघाटी पर कंटेनर ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राजकुमार की मौत हो गई। वहीं अजेश घायल है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Created On :   20 Dec 2020 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story