सड़क हादसा : हेलमेट में भी नहीं बचा पाया एमआर की जान

Road accident: helmet could not be saved MRs life
सड़क हादसा : हेलमेट में भी नहीं बचा पाया एमआर की जान
सड़क हादसा : हेलमेट में भी नहीं बचा पाया एमआर की जान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सड़क हादसे में एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) की मौत हो गई है। जबलपुर-हैदराबाद महामार्ग पर गुरुवार की रात किसी वाहन ने उसे उड़ा दिया, हादसे के दौरान उसने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन हेलमेट भी उसकी जान नहीं बचा सका। वाठोड़ा थाने में आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। उमरेड तहसील के नवेगांव निवासी कैलास तुकाराम गजभिये (39) आयुर्वेदिक दवाई की कंपनी में एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) का काम करता था। किसी कार्य के चलते कैलास मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में अपने रिश्तेदार के घर गया था। गुरुवार को वह सिवनी से अपने गांव जाने के लिए मोटरसाइकिल (एमएच 40 बीपी 0237) से निकला, इस बीच रात करीब पौने दस से साढ़े दस बजे के दरमियान जबलपुर-हैदराबाद महामार्ग पर डी.के.फेब्रिकेशन नामक दुकान के पास किसी वाहन चालक ने लापरवाही के चलते कैलास को टक्कर मार दी।

हादसे के दौरान कैलास ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन तब भी उसके सिर के साथ-साथ जबड़े सहित शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोट लगी। कैलास को सड़क किनारे जख्मी हालत में पड़ा देखकर किसी ने इसकी सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। वहां से सूचना मिलते ही संबंधित थाने की टीम मौके पर पहुंची। कैलास को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटित हादसे में हेलमेट क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है, लेकिन वह कैलास की जान नहीं बचा पाया। कैलास शादीशुदा था। कैलास के भाई रामू की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक चालक का पता नहीं चला है। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

Created On :   28 Feb 2020 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story