सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने ली दो युवकों का जान

Road accident: high speed vehicle killed two youths
सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने ली दो युवकों का जान
सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने ली दो युवकों का जान



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मोहखेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम नरसला और चौरई के मानेगांव के समीप मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की जान चली गई। दोनों दुर्घटनाएं वाहनों की बेलगाम रफ्तार की वजह से हुए है। चौरई के कपुर्दा का एक युवक अपनी साली की सगाई में जा रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं मोहखेड़ के ग्राम नरसला के समीप किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान चली गई। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
सगाई में जा रहे युवक को डंपर ने मारी टक्कर-
चौरई के ग्राम कपुर्दा निवासी 30 वर्षीय पप्पू पिता दिमाकू वर्मा की साली की सगाई केवलारी में बुधवार को होने वाली थी। मंगलवार शाम को वह बाइक से केवलारी जाने घर से निकला था। मानेगांव के समीप किसी अज्ञात डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल पप्पू वर्मा को रात लगभग 12 बजे 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत-
मोहखेड़ के नरसला के समीप किसी अज्ञात चौपहिया वाहन ने बाइक सवार ग्राम रजाड़ा निवासी 32 वर्षीय चंद्रकांत पिता जोगीराम गाडरे को टक्कर मार दी। हादसे में घायल चंद्रकांत की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि चंद्रकांत गाडरे डिंडोरी स्थित आईटीआई में अतिथि शिक्षक था। मंगलवार को वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। नरसला स्टोन क्रेसर के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। घायल चंद्रकांत को प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया था। रास्ते में चंद्रकांत ने दम तोड़ दिया।

Created On :   3 Feb 2021 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story