- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सड़क हादसा : ट्रॉली पलटी 1 की मौत,...
सड़क हादसा : ट्रॉली पलटी 1 की मौत, 8 मजदूर जख्मी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। तारसा से मौदा की ओर जा रहे ट्रैक्टर को पीछे से आ रहे टिप्पर ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई। एक मजदूर की मौत हो गई। 8 मजदूर जख्मी हो गए। मृतक का नाम शिशुपाल मेश्राम है। घायलों में राहुल बावणे, राजेंद्र सूर्यवंशी, सूरज रंगारी, शैलेश सूर्यवंशी, रवि पुराम, सुमेश गोंडाणे, ट्रैक्टर चालक देवराव मासूरकर और गणेश कडप्पार शामिल है। यह ट्रैक्टर किसी ठेकेदार का था। ट्रॉली में सभी मजदूर बैठे थे। टिप्पर चालक ने ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रैक्टर को टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि, दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से अलग किया गया, तब कहीं जाकर शिशुपाल को दोनों वाहनों के बीच से बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को शासकीय अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने धारा 279, 337, 338, 304 अ और सहधारा 184 के तहत मामला दर्ज किया है। प्रकरण की जांच मौदा थाने के पुलिस निरीक्षक मधुकर गीते कर रहे हैं। शनिवार को ट्रैक्टर क्र.-एम.एच.-36-एल.-1238 तारसा से मौदा की ओर जा रहा था। ट्रॉली में सभी मजदूर सवार थे। इस दौरान ट्रैक्टर के पीछे से आ रहे टिप्पर क्र.-एम.एच.-31-सी.बी.-9037 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में बैठे सभी 8 मजदूर सड़क पर इधर-उधर जा गिरे। मजदूर शिशुपाल टिप्पर के दाहिनी ओर के पहिये के नीचे आ गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मजदूर शिशुपाल की टिप्पर के पहिए की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शेष घायलों में किसी के हाथ, किसी के पैर तो किसी के सिर में चोटें लगी हैं। सभी घायलों को नजदीक के शासकीय अस्पताल में भेजा गया है। घटना 1 अगस्त को शाम करीब 4.15 बजे के दरमियान मौदा थाने से करीब 9 किमी दूर नानादेवी परिसर में हुई।
सड़क हादसे के 25 दिन बाद मामला दर्ज, फरार है टिप्पर चालक
इसके अलावा सड़क हादसे के लगभग पौन महीने बाद आरोपी टिप्पर चालक के खिलाफ नई कामठी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। मृतक गजानन लायबर (50), अजनी निवासी था। 8 जुलाई को दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच गजानन और उसका पड़ोसी मुन्ना आराने (35) किसी कार्य के चलते मोटरसाइकिल क्र.-एम.एच.-40-जे.एस.-1646 से कहीं जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात टिप्पर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल गजानन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान 16 जुलाई को गजानन की मौत हो गई। हादसे में मुन्ना को मामूली चोटें आई थीं। हादसे के बाद आरोपी चालक टिप्पर सहित भाग गया था। एमआईडीसी थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया था। हादसा नई कामठी थाना क्षेत्र में होने से वहां की पुलिस को इसकी जांच सौंपी गई है। एमआईडीसी थाने के प्रकरण के दस्तावेज देरी से भेजने के कारण नई कामठी थाने में हादसे के पौन महीने बाद आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। चालक का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
Created On :   3 Aug 2020 4:14 PM IST