- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा और यवतमाल में सड़क हादसे, दो...
भंडारा और यवतमाल में सड़क हादसे, दो की मौत, एक गंभीर

By - Bhaskar Hindi |21 May 2019 5:12 PM IST
भंडारा और यवतमाल में सड़क हादसे, दो की मौत, एक गंभीर
डिजिटल डेस्क, भंडारा। विदर्भ के भंडारा और यवतमाल जिले में मंगलवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पहली घटना भंडारा शहर के बीटीबी बाजार के सामने स्थित नेशनल हाईवे नंबर ६ पर हुई। यहां एसटी बस ने दुपहिया को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में लाखनी तहसील के पिंपलगांव (स.) निवासी अनिल कृष्णा ढेंगे (32) की मौत हो गई।
दूसरी घटना यवतमाल जिले की रालेगांव तहसील के वडकी गांव के हाईवे पर डिगडोह फाटा के समीप हुई। यहां हैद्राबाद से नागपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक ट्रक ने आगे चल रहे एक ट्रक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में टक्कर मारनेवाले ट्रक के चालक सतीशकुमार विद्यासागर की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसका सहयोगी घायल हो गया है।
Created On :   21 May 2019 10:40 PM IST
Next Story