सड़कों पर होगा हादसों का हिसाब, सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने की नई पहल

Road accidents will be accounted for, new initiative to control road accidents
सड़कों पर होगा हादसों का हिसाब, सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने की नई पहल
नागपुर सड़कों पर होगा हादसों का हिसाब, सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने की नई पहल

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई उपाययोजनाएं की जा रही हैं, फिर भी दुर्घटनाएं नहीं रुक रही हैं। इसका मुख्य कारण लोगों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी करना और उनमें जागरुकता की कमी है। ऐसे में हादसों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रादेशिक परिवहन विभाग एक नई पहल करने जा रहा है। अब उन सभी सड़कों पर लोगों की जागरुकता के लिए फलक लगाए जाएंगे, जिन पर ज्यादा दुर्घटनएं होती हैं और उस फलक पर हादसों से संबंधित ब्योरा लिखा जाएगा। इससे लोगों में यातायात नियमों को लेकर जागरुकता भी आएगी और लोग सचेत भी रहेंगे। ऐसी सड़कों पर ब्लैक स्पॉट भी चिह्नित किए जाएंगे। प्रादेशिक परिवहन विभाग इस कार्य को अमली जामा पहनाएगा। राज्य परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने तत्संबंधी निर्देश दिए हैं।

ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए जाएंगे
सड़क सुरक्षा समिति सदस्यों, जनाक्रोष के प्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों, एनएचएआई के अधिकारियों व प्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारियों से शनिवार को संयुक्त रूप से चर्चा के बाद विवेक भीमनवार ने प्राथमिकता से राज्य में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर इन ब्लैक स्पॉट को दुर्घटना रहित क्षेत्र बनाने के लिए विशेष उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं। जिस मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, ऐसे मार्ग का ब्योरा संकलित कर यहां हुई दुर्घटना का ब्योरा फलक पर अंकित करने पर बल दिया।

सड़क दुर्घटना के कारण व उसका निवारण खोजने के लिए हर सड़क दुर्घटना का विश्लेषण करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पूर्ण रूपेण पालन होना चाहिए। इसके लिए प्रादेशिक परिवहन विभाग को सख्ती करने के लिए उन्होंने कहा, साथ ही यातायात नियम भंग करने वालों पर दरियादिली दिखाने के बजाए उन्हें दंडित करने पर जोर दिया। उन्होंने नियम भंग करने के दोषी को ढूंढ़ कर उस पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने माना कि नियम भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी प्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारियों की भी है।
 

Created On :   28 Nov 2022 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story