- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर-छिंदवाड़ा के बीच सड़क संपर्क...
नागपुर-छिंदवाड़ा के बीच सड़क संपर्क टूटा, जोरदार बारिश से उफान पर नाला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर उपराजधानी समेत पूरे विदर्भ में हुआ है। बुधवार दोपहर बाद बारिश शुरु हो गई, जब्कि सुबह से ही बदली का मौसम था। इससे पहले मंगलवार को दिन भर जिले में रुक-रुककर जोरदार बारिश हुई। बारिश के कारण मौसम ‘कूल-कूल’ हो गया। गर्मी व उमस से राहत मिली। मंगलवार को अधिकतम तामपान 29.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रभाव पूरे जिले में
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार शाम को व मंगलवार को दिन भर रुक-रुककर हुई बारिश से जिले का मौसम ठंडा-ठंडा हो गया है। नागपुर समेत पूरे विदर्भ में बारिश हुई। बारिश से कई जगह पानी जमा हो गया। सड़कें व चाैराहे कई जगह मिनी तालाब में तब्दील हो गए थे। मेडिकल चौक, अशोक चौक, गीतांजलि चौक, किंग्स-वे समेत दर्जनों जगहों पर पानी जमा हो गया था। सड़क व चौराहों पर पानी जमा होने से यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ था। बारिश का प्रभाव पूरे जिले में दिखाई दिया। जगह-जगह लोग रास्तों पर बारिश में भीग गए। बारिश से बचने का प्रयास भी वाहन चालक करते नजर आए। जहां जगह मिली, वहां लोग बारिश से बचने की जुगत लगा रहे थे। बुधवार को भी जिले में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होगी। उमस व गर्मी से राहत जारी रहेगी। साेमवार को 17.1 एमएम बारिश दर्ज हुई थी। मंगलवार को इससे ज्यादा बारिश हुई। गुरुवार से बारिश का असर कम होगा।
नागपुर-छिंदवाड़ा का सड़क संपर्क टूटा
छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। छोटे नदी-नाले उफान पर आ गए। नागपुर मार्ग पर रामाकोना स्थित गहरानाला 5.30 बजे से उफान पर आ गया, जिसके कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब डेढ़ घंटे तक नागपुर-छिंदवाड़ा सड़क संपर्क टूटा रहा। शाम 7 बजे मार्ग प्रारंभ हुआ।
Created On :   18 Aug 2021 1:42 PM IST