27 मीटर की जगह 15 मीटर चौड़ी होगी सड़क, 20 अक्टूबर को होगी मामले की अगली सुनवाई

Road will be 15 meters wide instead of 27 meters, next hearing of the case will be held on October 20
27 मीटर की जगह 15 मीटर चौड़ी होगी सड़क, 20 अक्टूबर को होगी मामले की अगली सुनवाई
रादुविवि-डुमना फोरलेन निर्माण संशोधित प्लान को हाईकोर्ट की मंजूरी 27 मीटर की जगह 15 मीटर चौड़ी होगी सड़क, 20 अक्टूबर को होगी मामले की अगली सुनवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से डुमना एयरपोर्ट तक प्रस्तावित फोरलेन रोड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। मप्र हाईकोर्ट ने सोमवार को फोरलेन निर्माण के लिए पेश किए संशोधित प्लान को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह प्लान कोर्ट मित्र की ओर से पेश किया गया था। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विशाल धगट की डिवीजन बैंच ने मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को नियत की है।  
यह है मामला 
 यह जनहित याचिका गंगानगर निवासी पर्यावरणविद निकिता खंपरिया की ओर से दायर की गई है।  याचिका में कहा गया है कि रादुविवि से डुमना एयरपोर्ट तक फोरलेन निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर हरे-भरे वृक्षों को काटा जा रहा है। अधिवक्ता श्रेयस पंडित का कहना था पेड़ काटने के लिए अनुमति नहीं ली गई है। इस मामले में डिवीजन बैंच ने कोर्ट मित्र अधिवक्ता अंशुमन सिंह को रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। पी-4
यह था पुराना प्लान 
 रादुविवि से डुमना एयरपोर्ट तक प्रस्तावित फोरलेन रोड दो हिस्सों में बन रही थी।  रादुविवि से डुमना नेचर पार्क तक 15 मीटर और  डुमना नेचर पार्क से एयरपोर्ट तक 27 मीटर चौड़ी रोड बननी थी। फोरलेन के बाजू में साइकिल ट्रैक और फुटपाथ भी बनना था। पुराने प्लान में बड़ी संख्या में पेड़ काटे जाने थे। यह है फोरलेन का संशोधित प्लान
संशोधित प्लान के अनुसार अब रादुविवि से डुमना एयरपोर्ट तक पूरी फोरलेन रोड 15 मीटर चौड़ी बनेगी। फोरलेन के दोनों तरफ फेंसिंग लगाई जाएगी, ताकि रोड पर वन्य प्राणी नहीं आ सकें। फेंसिंग के बाद पौधे लगाए जाएँगे। उसके बाद साइकिल ट्रैक और फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। संशोधित प्लान से लगभग 700 पेड़ कटने से बचेंगे और 20 हजार पौधे लगाए जाएँगे।
वन्य प्राणियों के लिए बनेंगे 11 अंडर पास
संशोधित प्लान केे अनुसार वन्य प्राणियों के आवागमन के लिए रादुविवि से डुमना एयरपोर्ट तक 11 अंडरपास बनाए जाएँगे,  जिसमें रादुविवि से डुमना नेचर पार्क तक 4 और डुमना नेचर पार्क से डुमना एयरपोर्ट तक 7 अंडर पास बनाए जाएँगे।


 

Created On :   5 Oct 2021 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story