बारिश में रुलाने लगीं सड़कें, डगमगाने लगे वाहन, दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ी 

Roads are completely damaged from airport to automotive chowk
बारिश में रुलाने लगीं सड़कें, डगमगाने लगे वाहन, दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ी 
बारिश में रुलाने लगीं सड़कें, डगमगाने लगे वाहन, दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ी 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डामर के रास्ते पूरी तरह खराब हो चुके हैं। एयरपोर्ट से लेकर आटोमोटिव चौक और हिंगना नाका से लेकर पारडी-कलमना तक सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे दिख रहे हैं। मेट्रो रेल प्रोजेक्ट और सीमेंट सड़कों का व्यापक स्तर पर काम शुरू है। यातायात की समस्या जगह-जगह बनी है। इस समस्या से लोग रोज दो-चार हो रहे थे कि अब शहर भर में गड्ढों ने वाहन चालकों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। खासकर दो-पहिया वाहन चालकों के लिए यह सर्कस से कम नहीं है। परिवार को ले जाते समय जान हथेली पर लेकर चलना पड़ता है। किस समय हादसा हो जाए, कोई गारन्टी नहीं। हादसे आए दिन हो भी रहे हैं। 

रोष व्यक्त करने लगे हैं लोग
शहर की सड़कों पर वाहनों का भिड़ना या वाहन से फिसला और गिरना अब आम बात हो गई है। गंभीर मामले भी सामने आए हैं। विविध स्थानों पर 7 लोगों की मौत होने का दावा किया गया है। धूल के कणों से अनेक लोगों की आंखों को नुकसान पहुंचा है। इससे गुस्साए नागरिक अब अलग-अलग तरीका अपनाकर रोष व्यक्त कर रहे हैं। सोमवार को राकांपा महिला विभाग द्वारा सड़क का नामकरण कर प्रदर्शन किया गया।

शहर की इस दशा के लिए उन्होंने सत्ताधारी भाजपा को जिम्मेदार बताते हुए नागपुर का नक्शा बिगाड़ने का आरोप लगाया। इस अवसर पर शुभदा अजनकर, सुनन्दा पुणेकर, शोभा भगत, सुशीला ढाकणे, शांता हाडके, वर्षा रामटेके, मीनाक्षी बालबुधे, स्वेता शंभरकर, ज्योत्सना सिंह, विजया लालझरे, रेखा हाडके आदि उपस्थित थीं। 

Created On :   24 July 2018 12:08 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story