मुंबई में TOT के तहत निवेश के लिए आकर्षित करने होगा रोड शो, गडकरी होंगे शामिल

Roadshow to be attracted for investment under TOT in Mumbai - Gadkari
मुंबई में TOT के तहत निवेश के लिए आकर्षित करने होगा रोड शो, गडकरी होंगे शामिल
मुंबई में TOT के तहत निवेश के लिए आकर्षित करने होगा रोड शो, गडकरी होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 15 नवबरं को मुंबई में टोल-ऑपरेटर-ट्रांसफर (TOT) मॉडल के दूसरे अभियान की शुरुआत पर राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित रोड शो में हिस्सा लेंगे। एनएचआई ने इससे पहले अगस्त और सिंतबर महीने में दिल्ली, न्यूयॉर्क और टोरंटो में सफल रोड शो कर निवेशकों को भारतीय राजमार्गों में टोल, ऑपरेट और ट्रांसफर मॉडल के तहत निवेश के लिए आकर्षित किया है।

TOT परिचालन एनएचआई परियोजनाओं के मुद्रीकरण के लिए मॉडल है। TOT मॉडल के तहत बोली लगाने वाला एडवांस में एकमुश्त कंसेशन शुल्क का भुगतान करता है और उसके बदले उसे राष्ट्रीय राजमार्गों पर मौजूद टोल को चलाने और उससे 30 साल के लिए टोल वसूली का अधिकार दिया जाता है। इससे पहले मार्च में सरकार ने गुजरात और आंध्रप्रदेश के 9 राजमार्गों पर मौजूद टोल नाकों को ऐसे ही लीज पर दिया था।

Created On :   13 Nov 2018 4:01 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story