- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चोरी के पैसे पर मौज करने वाला पकड़ा...
चोरी के पैसे पर मौज करने वाला पकड़ा गया, कुख्यात अपराधियों पर भी शिकंजा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। चोरी के पैसे से कार, दोपहिया वाहन और अन्य घरेलू सामान खरीदने वाले एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम संजोग लीलाधर होले (20), टिमकी कोलबास्वामी वाचनालय के पास तहसील नागपुर निवासी है। आरोपी को पुलिस ने कार (एम.एच.-31-सी.आर.-568) में संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए पकड़ा। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से नकद 3000 रुपए व चोरी की कार जब्त की। आरोपी से चोरी के 10 मामले उजागर हुए हैं। आरोपी से दो दोपहिया वाहन, गहने, घरेलू सामान सहित 8,96,400 रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी शहर के बाजारों में खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों को निशाना बनाता था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तहसील के थानेदार जयेश भांडारकर,द्वितीय पुलिस निरीक्षक बलिरामसिंह परदेसी, उपनिरीक्षक स्वप्निल वाघ, लक्ष्मण शेंडे, शैलेश दाबोले व अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया। पुलिस के अनुसार गत 9 जनवरी को शैला डवरे (51), पांडे ले-आउट खामला रोड, अथर्व अपार्टमेंट निवासी अपने पति व छोटी बेटी के साथ बोहरा गली में खरीददारी के लिए गई थीं। इस दौरान उनकी बेटी को फोन आया। वह बैग से मोबाइल फोन निकालकर बातचीत करने लगी। इस दौरान नीले रंग की बैग अज्ञात चोर ने चुरा ली, बैग में नकदी 8,000 रुपए रखे थे। घटना के बाद शैला ने तहसील थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू की। आरोपी तहसील इलाके में गुरुवार को कार में संदिग्ध स्थिति में नजर आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के उसने चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुख्यात अपराधियों का गिरोह पकड़ाया
उधर अजनी क्षेत्र में डकैती डालने की योजना बना रहे कुख्यात अपराधियों के एक गिरोह को पुलिस ने धरदबोचा। गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कुछ आरोपियों पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार अपराध शाखा विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश सोनटक्के को 14-15 जनवरी की दरमियानी रात गश्त के दौरान सूचना मिली कि, नाईट स्कूल के पीछे बाबुलखेड़ा में घातक शस्त्रों से लैस कुछ लोग किसी बड़ी वारदात की तैयारी में हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर घेराबंदी कर आरोपी केतन मनोज डांगरे (27), नरेंद्र नगर, दीपप्रज्वल सोसाइटी, रोशन उर्फ कांगरू ज्ञानेश्वर अमूले (24), त्रिशरण चौक, जयभीम नगर, श्रीकांत उर्फ मामा चिंतामणजी इंगोले (36), बजरंग नगर, जादू महल चौक, अमित उर्फ अमू प्रमोद सोमकुंवर (25), कौशल्या नगर, कुकडे ले-आउट, ठवरे स्कूल के पास, मुकेश बागेश्वर उर्फ मुकेश दौलतराव राहुलकर (49), मैत्री बौध्द विहार के पास रामबाग, केतन शंभरकर (31), नवीन बाबुलखेड़ा, अजनी, चंद्रशेखर उर्फ चंदू अरूण कावरे (29), वसंत नगर, जुना बाबुलखेड़ा निवासी को धरदबोचा पुलिस फरार आरोपी कुणाल समुद्रे नामक आरोपी की तलाश कर रही है। यह सभी आरोपी अंधेरे में छिपे हुए थे। आरोपियों से पेचकस, मिरची पावडर, मोबाइल फोन, बेस बॉल स्टिक जब्त किया गया। अजनी के थानेदार प्रदीप रायन्नावार के अनुसार सभी आरोपियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी केतन डांगरे पर हत्या का मामला दर्ज है। पकड़े गए सभी आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं। आरोपियों पर धारा 399, 402 , 4, 25, सहधारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है। केतन डांगरे पर जबरन लूटपाट व मारपीट करने सहित 13, रोशन उर्फ कंगारू ज्ञानेश्वर अमूले पर 3 , श्रीकांत उर्फ मामा चिंतामणजी इंगोले पर 2, अमित उर्फ अम्मू पर हत्या का 1 प्रकरण दर्ज हैं। मुकेश बागेश्वर उर्फ मुकेश पर चोरी व मारपीट सहित 15, केतन शंभरकर पर मारपीट, दुष्कर्म सहित 6, चंद्रशेखर उर्फ चंदू पर मारपीट, दुष्कर्म सहित 4 मामले दर्ज हैं। कार्रवाई पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में की गई। यूनिट 4 के पुलिस निरीक्षक अशोक मेश्राम, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कसोधन, ओमप्रकाश सोनटक्के, नायब सिपाही सचिन तुमसरे व अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया।
ट्रक से क्लीनर नकद 80 हजार रुपए लेकर फरार
वहीं कलमना क्षेत्र में एक ट्रक की केबिन से क्लीनर नकद 80 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव सिंदखेड़, धुले निवासी अतुल अशोक मेराले (27) ट्रक चालक है। कलमना थाने में क्लीनर बाला महाजन पर नकदी चुराकर फरार होने का मामला दर्ज कराया गया है। चालक ने पुलिस को बताया कि, उसने शुक्रवार को अपना ट्रक (एम.एच.-18-डी.जी-8289) कलमना मार्केट के बाहर एमएसईबी ऑफिस के सामने में खड़ा कर रखा था और फ्रेश होने के लिए गया था। इस दौरान मौका पाकर क्लीनर बाला महाजन ट्रक के केबिन में रखे नकद 80,000 रुपए चुराकर ले गया। कलमना पुलिस ने क्लीनर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
झोपड़ियां हटाईं, ट्रैवल्स एजेंसी का अवैध निर्माण तोड़ा
मनपा के प्रवर्तन विभाग ने गोकुलपेठ बाजार में फूल विक्रेताओं की 5 झोपड़ियों का अतिक्रमण साफ किया। वीआईपी रोड से अलंकार टॉकीज चौक तक फुटपाथ पर लगाए गए चाय के ठेले और 2 झोपड़े तोड़े गए। मोदी नंबर-3 में अस्थायी अतिक्रमण का सफाया किया गया। वीसीए ग्राउंड के पास लगे ठेले व दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। हंसा ट्रैवल्स एजेंसी का पार्किंग की जगह किया गया अवैध निर्माण तोड़ा गया। गोपाल अग्रवाल की दुकान का तराजू जब्त किया गया। नेहरू नगर जोन में जगनाड़े चौक से केडीके कॉलेज तक फुटपाथ दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। 25 ठेले व दुकानों को हटाया गया। 22 शेड तोड़े गए। भांडे प्लॉट चौक से दिघोरी चौक का फुटपाथ पर बसे 33 अतिक्रमण हटाए गए। मंगलवारी जोन में मंगलवारी बाजार, सदर, कस्तूरचंद पार्क, रेलवे स्टेशन, गणेश टेकड़ी मंदिर रोड पर फुटपाथ दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। 35 अतिक्रमण हटाए गए। 10 ठेले जब्त किए गए। अतिक्रमण उपायुक्त महेश मोरोने, सहायक आयुक्त हरीश राऊत, प्रकाश वरोडे के मार्गदर्शन में प्रवर्तन विभाग के कर्मचारियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
Created On :   16 Jan 2021 4:42 PM IST