लूटपाट का आरोपी राकेश पांडे नागपुर से गिरफ्तार 

Robbery accused Rakesh Pandey arrested from Nagpur
लूटपाट का आरोपी राकेश पांडे नागपुर से गिरफ्तार 
वर्धा लूटपाट का आरोपी राकेश पांडे नागपुर से गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, वर्धा.  दो महीने पूर्व 24 नवंबर की शाम इतवारा बाजार निवासी अमोल गेडाम के घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मारपीट करते हुए 2 हजार रुपए लूट लिए गए थे। इस प्रकरण में स्थानीय अपराध शाखा ने लूटपाट की घटना मामले में शामिल कुख्यात आरोपी राकेश पांडे को नागपुर से गिरफ्तार कर शहर पुलिस थाना के हवाले कर दिया। यह कार्रवाई सोमवार 23 जनवरी की दोपहर की गई। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार 24 नवंबर की शाम 7 बजे के दौरान फरियादी अमोल गेडाम निवासी इतवारा बाजार अकेला घर में था। उस समय आरोपी राकेश पांडे, शादाब उर्फ बेंड पठान, सोहेल उर्फ मोंढा, काल्या उर्फ रवींद्रसिंह जुनी, रितिक तोडसाम ने  फर्श, तलवार, रॉड और लकड़ी के डंडे से मारपीट कर फरियादी की जेब से 2 हजार रुपए लेकर घर में तोड़फोड़ की थी।  शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले का मुख्य आरोपी घटना के समय से फरार था। 

23 जनवरी को गुप्तचर से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी राकेश पांडे को नागपुर से गिरफ्तार कर शहर पुलिस के हवाले किया गया। 
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड़ के निर्देश पर पुलिस अमलदार गजानन लामसे, अनिल कांबले, यशवंत गोल्हर, नितीन मेश्राम, अमरदीप पाटील, पवन पन्नासे, राजेश जयसिंगपुरे, अवि बनसोड, प्रदीप वाघ, मनापोशी अलका कुंभलवार सभी स्थानीय अपराध शाखा ने की। 

Created On :   24 Jan 2023 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story