लूट कांड... देशी पिस्टल से किया था फायर, दो खाली कारतूस मिले, आरोपी नहीं

लूट कांड... देशी पिस्टल से किया था फायर, दो खाली कारतूस मिले, आरोपी नहीं
- बैग छीनने की कोशिश के दौरान सराफा व्यापारी भाइयों के शोर मचाने पर की थी फायरिंग लूट कांड... देशी पिस्टल से किया था फायर, दो खाली कारतूस मिले, आरोपी नहीं

डिजिटल डेस्क सौंसर/छिंदवाड़ा। लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के खैरीतायगांव में शुक्रवार रात सराफा व्यापारी भाइयों को गोली मारकर ज्वेलरी और नकदी लूट की वारदात सामने आई थी। घटनास्थल से देशी पिस्टल के दो खाली कारतूस मिले है। जांच में सामने आया कि दो बाइक पर सवार चार आरोपियों ने पहले जेवर से भरा बैग छीनने का प्रयास किया, जब व्यापारी भाइयों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर फायरिंग कर दी। पुलिस वारदात में शामिल आरोपियों का सुराग नहीं तलाश पाई है।
गोली लगने से घायल लोधीखेड़ा निवासी 52 वर्षीय कृष्णा येरपुडे और उनके छोटे भाई 35 वर्षीय चंद्रशेखर येरपुडे का नागपुर में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को खैरीतायगांव में साप्ताहिक बाजार का दिन होता है। इस वजह से व्यापारियों के पास 1 लाख 20 हजार रुपए नकद और जेवर थे। रैकी के बाद आरोपियों ने खैरीतायगांव से नागपुर रोड पर आते ही व्यापारी भाइयों को हथियार के दम पर रोक लिया। पहले आरोपियों ने बैग छीनने का प्रयास किया, व्यापारियों के विरोध करने पर उन्होंने गोलियां चला दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा341, 394 आम्र्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज किया है।
महाराष्ट्र पुलिस की ले रहे मदद-
संभावना जताई जा रही है कि वारदात के बाद आरोपी नागपुर की ओर भागे है। इस आधार पर स्थानीय पुलिस टीम ने नागपुर क्राइम ब्रांच की टीम से संपर्क किया है। साइबर और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।  
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस-
पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों की फुटेज खंगाल रही है, हालांकि शनिवार देर शाम तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका था।
पुराने अपराधियों की धरपकड़-
सौंसर, पांढुर्ना समेत जिले के आदतन अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। लूट, डकैती और गोलीकांड में शामिल रहे पुराने बदमाशों ने तो इस वारदात को अंजाम नहीं दिया है इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस टीमें लगी है।

Created On :   9 April 2022 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story