व्यापारी से की लूट, चार लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार

Robbery from businessman, snatching a bag full of four lakh rupees and absconding
व्यापारी से की लूट, चार लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार
- कुसमैली मंडी से लौट रहा था व्यापारी, बाइक सवार लुटेरों ने की वारदात व्यापारी से की लूट, चार लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के सिवनी प्राणमोती के समीप शुक्रवार रात गल्ला व्यापारी से लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार लुटेरे गल्ला व्यापारी पर पहले मिर्ची पाउडर फेंका और सिर पर वार कर उसे चलती बाइक से गिरा दिया। बाइक से गिरते ही व्यापारी से चार लाख रुपए से भरा बैग छीनकर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि चौरई के ग्राम आमटा निवासी अखिलेश पाल गल्ला व्यापारी है। कुसमैली मंडी और गंज से वसूली कर वह रात लगभग 9 बजे बाइक से घर लौट रहा था। कुसमैली मंडी से सिवनी प्राणमोती की ओर जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार लुटेरों ने पीछे से अखिलेश पर मिर्ची पाउडर फेंका। इसके बाद सिर पर वार कर उसे नीचे गिरा दिया। अखिलेश के सडक़ पर गिरते ही आरोपियों ने रुपए से भरा बैग लूट ले गए। बैग में चार लाख 8 हजार रुपए नकद थे। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दो बाइक पर सवार थे लुटेरे-
व्यापारी से लूट करने वाले आरोपी दो बाइक पर सवार थे। सामने चल रही बाइक पर तीन बदमाश थे वहीं पीछे की बाइक पर सवार बदमाशों को व्यापारी नहीं देख पाया। व्यापारी से बैग लूटकर आरोपी कुसमैली मंडी की तरफ भागे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और साइबर की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।

Created On :   21 May 2022 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story